Sunday, July 6, 2025
Homeआम मुद्देयुवा कांग्रेस ने लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस पर किया...

युवा कांग्रेस ने लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस पर किया गया “रक्तदान” ….राहुल गांधी के सेवा, संस्कार, समरसता की भावना को किया आत्मसात

 

रायगढ़ – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर गुरुवार को शहर में युवा कांग्रेस द्वारा भव्य रक्त दान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल संगठन प्रभारी आशीष यादव की उपस्थिति में उक्त रक्त दान कार्यक्रम युवा कांग्रेस जूटमिल चक्रधरनगर ब्लॉक के अध्यक्ष शुभम सिंह के नेतृत्व में किया गया “रक्तदान” शिविर सेवा ब्लड बैंक चक्रधर नगर में आयोजित किया गया। जिसमें युवा कांग्रेस के सदस्यों सहित दर्जनों युवाओं ने रक्त दान कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिवस को भव्य रूप से मनाया।

कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने युवाओं के मध्य राहुल गांधी के विचारों को युवाओं में साझा करते हुए कहा कि “रक्तदान” एक सामाजिक सरोकार है,और जिस तरह से राहुल गांधी देश की उन्नति तरक्की के साथ साथ युवा,महिला ,सभी धर्मो , जातियो एवं समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए संघर्ष कर रहे है,हम सभी युवाओं को भी उनका अनुशरण करते हुए, निरन्तर समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का आज राहुल जी के जन्मदिन के अवसर पर प्रण लेना चाहिए,एवं कांग्रेस के सभी कार्यक्रमो में जुड़कर जन सेवा को प्राथमिकता देते हुए,अपने नेता श्री राहुल गांधी का हाथ मजबूत करने का हर संबंध प्रयास करना चाहिए।
जिस तरह से राहुल गांधी एक सेवा के भावना से राजनीति करते है,उसी तरह हम सभी युवाओं को भी राजनीति में सेवा सर्वोपरि का भाव रखते हु, निरन्तर सेवा कार्य करना चाहिए,और जिस तरह से राहुल गांधी प्रत्येक वर्ग के संरक्षण के लिए संविधान के रक्षा के लिए लोगों के बीच पहुंच कर उन्हें जागरूक कर रहे है, और उनकी लड़ाई लड़ रहे है,हमें भी हमारे संविधान के रक्षा के लिए अपने आस पास के क्षेत्र में लगातार जनजागरुकता अभियान चलाते हुए,जनता को उनके संविधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।


रक्तदान शिविर के इस आयोजन को सफल बनाने में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यप्रकाश शर्मा, युवा कांग्रेस जिला महासचिव अनिरुद्ध गिरी,जिला संयोजक ,प्रयाग राज सिंह,सोशल मीडिया नितेश ठेठवार, रितेश तिवारी,संदीप श्रीवास,सचिव सजन श्रीवास, दुर्गेश श्रीवास,अरबाज खान,शिव चौहान,दिनेश, योगेश ठेठवार एवं दर्जनों युवा कांग्रेस जन का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

बोले तो अपने मन की बात ही बोले होसबोले …..जिन्हे ढंग की बात करने से कन्नी काटनी होती है …मन की बात से भटकाने...

  जिन्हें ढंग की बात करने से कन्नी काटनी होती है, वे मन की बात से भटकाने और बहलाने की पतली गली तलाशते हैं। इन...

खान खनन से प्रभावित आदिवासियों और गैर आदिवासी वनांचल निवासियों की आजीविका पर नहीं हो रही कोई बात ….राजनीतिक दल कर रहे सिर्फ अपने...

      रायगढ़। महाजेंको कोल ब्लॉक के लिए लगभग ढाई हजार हेक्टेयर भू भाग प्रभावित होगा। इसकी वजह से सबसे बड़ी चुनौती आदिवासी और गैर आदिवासी पारंपरिक...

मक्का मदीना से हज कर हाजियों की वापसी पर समाज के लोगों ने किया इस्तकबाल दी बधाई ….40 दिनों बाद अपनों को देख खिले...

        रायगढ़। हज के मुकद्दस सफर से हाजियों की बुधवार को घर वापसी हुई। हमसफर एक्सप्रेस से शहर पहुंचाने पर मुस्लिम समाज के द्वारा रेलवे स्टेशन...

सुरक्षा जवान के रूप में कैरियर वालों के लिए सुनहरा मौका ……..पंजीयन एवं भर्ती हेतु 10 जुलाई से ब्लॉक वार लगेंगे कैम्प…जाने आपके क्षेत्र...

          रायगढ़ 3 जुलाई। मजूदा दौर में बढ़ते औद्योगिकरण के साथ सुरक्षा जवान की मांग बढ़ने लगी है, इस क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले युवाओं के...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments