:
रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित दीपावली अवकाश की अवहेलना करने पर वेदिक इंटरनेशनल स्कूल एक बार फिर विवादों में आ गया है। स्कूल ने बुधवार को ही पढ़ाई शुरू कर दी, जिसके विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ता स्कूल पहुँच गए और जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को शासन के आदेशों का पालन करने के लिए बाध्य किया।
NSUI जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने कहा कि राज्यभर के सभी निजी स्कूल सरकारी निर्देशों का पालन कर रहे हैं, लेकिन वेदिक इंटरनेशनल स्कूल ने नियमों की अनदेखी कर मनमानी की। प्रतिनिधिमंडल ने प्रिंसिपल से मुलाकात कर तत्काल स्कूल बंद करने की मांग की।
संगठन ने आरोप लगाया कि यह स्कूल पहले भी कई गंभीर घटनाओं में विवादों में रह चुका है — जिसमें एक छात्रा की आत्महत्या और एक शिक्षक की संदिग्ध मृत्यु के मामले शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं की गई।

काफी बहस और विरोध के बाद अंततः प्रबंधन ने झुकते हुए स्कूल को दीपावली अवकाश समाप्त होने तक बंद करने का आदेश जारी किया। बाद में NSUI कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की, साथ ही चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो शिक्षा विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर एक खबर यह भी आ रही है की वैदिक स्कूल प्रबंधन के द्वारा पालकों को एक सूचना भेजा है। खबर यह भी निकल कर आ रही है की खासतौर पर हॉस्टल में रहकर पढ़ने वालों छात्रों को गुरुवार से स्कूल न आने पर हजार रुपए की पेनाल्टी लगाने की लिखा गया है। हालाकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।।

Recent Comments