Wednesday, January 7, 2026
Homeखबर हटकेपत्रकार स्वतंत्र महंत के पिता और भोला शर्मा की माता को प्रेस...

पत्रकार स्वतंत्र महंत के पिता और भोला शर्मा की माता को प्रेस क्लब ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि…..हमने एक मार्गदर्शक और एक ममतामयी हस्ती को खो दिया: हेमंत थवाईत

 

 

​रायगढ़: पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ सदस्य और प्रेस क्लब के कर्मठ पदाधिकारियों के परिवार पर हाल ही में आए दुख के बादल ने पूरे मीडिया बिरादरी को शोकाकुल कर दिया है। प्रेस क्लब, रायगढ़ ने हाल ही में अपने सम्मानित सदस्यों, पत्रकार स्वतंत्र महंत के पिता जगदीश महंत और पत्रकार भोला शर्मा की माता श्रीमती रामकली देवी के निधन पर एक विशेष शोक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह सभा दुख की इस घड़ी में दोनों पत्रकारों और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता और गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए बुलाई गई थी।

 

​प्रेस क्लब के कार्यालय में आयोजित इस शोक सभा में क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत, सचिव नवीन शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ और युवा पत्रकारों ने हिस्सा लिया। सभा में मौजूद सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

​पत्रकार स्वतंत्र महंत के पिता जगदीश महंत का निधन पिछले शनिवार को हुआ था। वे एक सामाजिक और धर्मनिष्ठ व्यक्ति थे, जिन्होंने हमेशा अपने पुत्र को निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया। शोक सभा में उनके जीवन के सिद्धांतों और सादगी को याद किया गया।
​वहीं, पत्रकार भोला शर्मा की पूज्य माताजी श्रीमती रामकली देवी के आकस्मिक निधन से भी पत्रकारिता जगत स्तब्ध है। उनके निधन को परिवार और क्लब दोनों के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया गया। वह एक ममतामयी माता थीं, जिनका आशीर्वाद हमेशा भोला शर्मा के साथ रहा।

​*वरिष्ठ सदस्यों ने किया गुणों का स्मरण*

​शोक सभा को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने कहा, “दुख की इस घड़ी में हम सभी स्वतंत्र और भोला के साथ खड़े हैं। श्री जगदीश महंत और श्रीमती रामकली देवी का जाना न केवल उनके परिवारों के लिए बल्कि पूरे प्रेस क्लब परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है। हमने एक मार्गदर्शक और एक ममतामयी हस्ती को खो दिया है।”

​सचिव नवीन शर्मा ने कहा, “पत्रकारिता का जीवन चुनौतियों से भरा होता है, और ऐसे में परिवार का संबल ही सबसे बड़ी ताकत होता है। इन दोनों महानुभावों ने हमेशा अपने बच्चों को समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। उनका आशीर्वाद हमेशा हमारे पत्रकारों के साथ रहेगा।”

​क्लब के सदस्यों ने दोनों दिवंगत आत्माओं के व्यक्तित्व, उनके समर्पण और सामाजिक योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि उनके संस्कार ही आज उनके पुत्रों को उनके कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और निष्पक्षता बनाए रखने की प्रेरणा दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

रायगढ़ की हवा ज़हर बनी, युवा कांग्रेस का प्रशासन पर सीधा वार “खून से पत्र” …. प्रदूषण पर शासन-प्रशासन मौन….. गांधी प्रतिमा पर अनोखा...

    रायगढ़। जिले में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण ने हालात भयावह बना दिए हैं। कारखानों से निकलता जहरीला धुआं, उड़ती राख और रासायनिक कणों ने शहर...

जयसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण व नाला निर्माण की मांग ….नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने मंत्री ओ.पी. चौधरी को सौंपा पत्र …बारिश में जलभराव, जर्जर...

    रायगढ़। गत 3 जनवरी को वार्ड नंबर 17 में 12 लाख के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों और पार्षद द्वारा वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत...

फर्जी केसीसी और करोड़ों के गबन के आरोप…. सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई की मांग…..शासन प्रशासन पर किसानों का किसान हितार्थ भरोसा...

  रायगढ़/सारंगढ़। सेवा सहकारी समिति मर्यादित में पदस्थ कुछ प्रबंधकों पर किसानों के नाम पर फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण स्वीकृत कर करोड़ों रुपये के...

रायगढ़ में औद्योगिक दुर्घटनाओं पर सख्ती….. तीन कारखानों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज….औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की जांच में उल्लंघन पाए जाने पर श्रम...

  रायगढ़। जिले में स्थापित कारखानों में घटित औद्योगिक दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments