रायगढ़ प्रेस क्लब भवन को लेकर लंबे समय से भूखंड आबंटन के लिए जद्दोजहद कर रहा था। कई बार भूखंड आवंटित होते होते कई अड़चने सामने जा जा रही थी। बावजूद इसके प्रेस क्लब के पदाधिकारी प्रेस क्लब भवन के लिए भूखंड आवंटित कराने में जुटे रहे और अंततः गत दिवस वित्त मंत्री ने भू-आबंटन का दस्तावेज प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को सौंपा।
प्रेस क्लब का भवन डिग्री कॉलेज रोड में बनेगा जो रायगढ़ का पूर्ण सुविधा युक्त प्रेस क्लब का निर्माण होगा। रायगढ़ की प्रेस बिरादरी लंबे समय से इसके लिए जूझ रही थी। और अंततः इसमें सफलता हासिल किया इससे प्रेस बिरादरी में हर्ष व्याप्त हो गया है। इसके लिए प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत, सचिव नवीन शर्मा उपाध्यक्ष राजेश जैन, वरिष्ठ पत्रकार पुनीराम रजक आदि की अथक मेहनत का ही प्रयास है कि रायगढ़ को जल्द ही प्रेस क्लब का सर्वसुविधा युक्त भवन मिल सकेगा।
भवन के लिए भूखंड आबंटित होने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पदाधिकारियों को भूखंड के दस्तावेज सौंपा। प्रेस क्लब द्वारा इसके लिए वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर प्रेस क्लब प्रतिनिधि मंडल के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
भूखंड के दस्तावेज सौंपे जाने पर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि
प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 20 लाख देने की घोषणा की गई थी। इस रायगढ़ विधायक वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी भवन निर्माण हेतु विधायक निधि से 30 लाख रुपये देने की घोषणा की। और सुव्यवस्थित और सर्वविधा युक्त बनाने की बात कही। यहां खास बात ये है कि भूखंड आबंटित करने की प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए 6 लाख रु की निर्धारित शुल्क जमा कराना था। इसके लिए प्रेस के अध्यक्ष हेमंत थवाईत और सचिव नवीन शर्मा के द्वारा 3- 3 लाख रु देकर भवन आबंटित कराने की प्रक्रिया में अपनी महती भूमिका अदा किया। रायगढ़ के पत्रकारों में इसे लेकर हर्ष व्याप्त है ।
पत्रकारों में अब एक उम्मीद की किरण इस बात की भी जग गई है की आगे चलकर रायगढ़ के पत्रकारों के लिए आवासीय कॉलोनी और प्रेस काम्प्लेक्स के लिए भी सार्थक पहल हो सकेगी।

Recent Comments