Tuesday, January 13, 2026
Homeआम मुद्देरायगढ़ के पत्रकारों की बहुप्रतीक्षित डिमांड अब जाकर हुई पूरी ..... प्रेस...

रायगढ़ के पत्रकारों की बहुप्रतीक्षित डिमांड अब जाकर हुई पूरी ….. प्रेस क्लब का भवन अब जाकर लेगा आकार … प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने भूखंड आबंटित कराने इनका जताया आभार …भूखंड आबंटन में अध्यक्ष और सचिव की अहम भूमिका …

 

 

रायगढ़ प्रेस क्लब भवन को लेकर लंबे समय से भूखंड आबंटन के लिए जद्दोजहद कर रहा था। कई बार भूखंड आवंटित होते होते कई अड़चने सामने जा जा रही थी। बावजूद इसके प्रेस क्लब के पदाधिकारी प्रेस क्लब भवन के लिए भूखंड आवंटित कराने में जुटे रहे और अंततः गत दिवस वित्त मंत्री ने भू-आबंटन का दस्तावेज प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को सौंपा।

प्रेस क्लब का भवन डिग्री कॉलेज रोड में बनेगा जो रायगढ़ का पूर्ण सुविधा युक्त प्रेस क्लब का निर्माण होगा। रायगढ़ की प्रेस बिरादरी लंबे समय से इसके लिए जूझ रही थी। और अंततः इसमें सफलता हासिल किया इससे प्रेस बिरादरी में हर्ष व्याप्त हो गया है। इसके लिए प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत, सचिव नवीन शर्मा उपाध्यक्ष राजेश जैन, वरिष्ठ पत्रकार पुनीराम रजक आदि की अथक मेहनत का ही प्रयास है कि रायगढ़ को जल्द ही प्रेस क्लब का सर्वसुविधा युक्त भवन मिल सकेगा।

भवन के लिए भूखंड आबंटित होने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पदाधिकारियों को भूखंड के दस्तावेज सौंपा। प्रेस क्लब द्वारा इसके लिए वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर प्रेस क्लब प्रतिनिधि मंडल के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

भूखंड के दस्तावेज सौंपे जाने पर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि
प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 20 लाख देने की घोषणा की गई थी। इस रायगढ़ विधायक वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी भवन निर्माण हेतु विधायक निधि से 30 लाख रुपये देने की घोषणा की। और सुव्यवस्थित और सर्वविधा युक्त बनाने की बात कही। यहां खास बात ये है कि भूखंड आबंटित करने की प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए 6 लाख रु की निर्धारित शुल्क जमा कराना था। इसके लिए प्रेस के अध्यक्ष हेमंत थवाईत और सचिव नवीन शर्मा के द्वारा 3- 3 लाख रु देकर भवन आबंटित कराने की प्रक्रिया में अपनी महती भूमिका अदा किया। रायगढ़ के पत्रकारों में इसे लेकर हर्ष व्याप्त है ।

पत्रकारों में अब एक उम्मीद की किरण इस बात की भी जग गई है की आगे चलकर रायगढ़ के पत्रकारों के लिए आवासीय कॉलोनी और प्रेस काम्प्लेक्स के लिए भी सार्थक पहल हो सकेगी।

RELATED ARTICLES

रायगढ़ की हवा ज़हर बनी, युवा कांग्रेस का प्रशासन पर सीधा वार “खून से पत्र” …. प्रदूषण पर शासन-प्रशासन मौन….. गांधी प्रतिमा पर अनोखा...

    रायगढ़। जिले में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण ने हालात भयावह बना दिए हैं। कारखानों से निकलता जहरीला धुआं, उड़ती राख और रासायनिक कणों ने शहर...

जयसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण व नाला निर्माण की मांग ….नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने मंत्री ओ.पी. चौधरी को सौंपा पत्र …बारिश में जलभराव, जर्जर...

    रायगढ़। गत 3 जनवरी को वार्ड नंबर 17 में 12 लाख के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों और पार्षद द्वारा वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत...

फर्जी केसीसी और करोड़ों के गबन के आरोप…. सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई की मांग…..शासन प्रशासन पर किसानों का किसान हितार्थ भरोसा...

  रायगढ़/सारंगढ़। सेवा सहकारी समिति मर्यादित में पदस्थ कुछ प्रबंधकों पर किसानों के नाम पर फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण स्वीकृत कर करोड़ों रुपये के...

रायगढ़ में औद्योगिक दुर्घटनाओं पर सख्ती….. तीन कारखानों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज….औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की जांच में उल्लंघन पाए जाने पर श्रम...

  रायगढ़। जिले में स्थापित कारखानों में घटित औद्योगिक दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments