Wednesday, August 6, 2025
Homeआम मुद्देशहर में विकास का मॉडल लेने लगा मूर्त रूप सड़कों पर बिक...

शहर में विकास का मॉडल लेने लगा मूर्त रूप सड़कों पर बिक रही साग सब्जी – नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने शहर सरकार की व्यवस्था पर किया कटाक्ष और यह भी कहा …सड़कों पर दिख रही हरियाली विचरण करते मवेशी ….विकास के लिए कुछ त्याग तो करना पड़ता है ….

 

 

रायगढ़।

शहर की ट्रिपल इंजन की सरकार का विकास का मॉडल अब मूर्तरूप लेने लगा है। इसकी पहली कड़ी के रूप में रायगढ़ के स्थानीय संजय कॉम्प्लेक्स स्थित सब्जी मंडी को विस्तार देते हुए श्याम टॉकीज चौक से तीनों तरफ सड़कों पर यह सब्जी पसरे के रूप में नजर आने लगा है।

नेता प्रतिपक्ष सलीम नियरिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि अपनी निष्क्रियता और कमजोर इच्छाशक्ति के कारण कोई ठोस एवं स्थाई समाधान करने के बजाय ऐसे बेतुके निर्णय ले कर शहर की सड़कों में सब्जी बाजार लगवाने में निगम सरकार को ज्यादा उचित लगता नजर आ रहा है। बीच शहर में सब्जी पसरा लगाने देने का निर्णय शायद इसलिए लिया होगा की शहर की आम जनता को सुगमता के साथ राह चलते सब्जी मिल सके, रही बात थोड़ा सा आवागमन में परेशानी जरूर हो रही है लेकिन निगम प्रशासन द्वारा जो सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है उसे भी ध्यान में रखना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष सलीम नियरिया ने कहा कि फिलहाल तो श्याम टॉकीज चौक के चारों ओर हरियाली ही हरियाली है। लोगों के साथ साथ मवेशियों का उन्मुक्त विचरण एक अद्भुत कस्बाई एवं ग्रामीण हाट का दृश्य उत्पन्न कर रहा है। जो बहुत रमणीय एवं मन मोहनीय है। मेरी सभी नागरिकों से गुजारिश है कि एक बार इस दृश्य की आत्मानुभूति अवश्य करें। ऐसे अवसर जीवन में बार बार नहीं आते। और हां सड़कों पर यहां वहां विचरण करते बैठे मवेशियों से सावधान रहकर।

सड़कों पर जगह जगह सब्जी पसरा लगाकर बैठ जाने से कुछ लोगों को इस प्रकार बाजार लगाने के निर्णय से घोर आपत्ति हो सकती है कि पहले से ही रोजाना घंटों तक जाम लगने वाली सड़कों पर मार्ग को पूर्णतः अवरुद्ध कर दिया गया है। रही बात आवागमन हेतु मार्ग अवरुद्ध होने की तो यह भी समझे कि शहर सरकार आपको हर सड़क चौक चौराहों पर सुगम तरीके साग सब्जी उपलब्ध करवा रही है। और भविष्य में सुगमता से मांस मटन मछली भी बिकती नजर आएगी शहर सरकार हो सकता है की जल्द ही इसके लिए भी शहर की विभिन्न सड़कों पर इसके लिए भी स्थान सुनिश्चित कर दे।

आम शहरवासियों को आवागमन में हो रही तकलीफ की बात को लेकर उन्हें यह भी समझना होगा की शहर सरकार उनके लिए कितना सुगम व्यवस्था बनाने में जुटी है। उसके लिए सिर्फ इतना कहना है कि सब्जी बाजार नहीं लगने पर भी तो आखिर रोजाना इन सड़कों पर जाम से जूझना ही पड़ता है तो फिर क्या हुआ कि थोड़ी तकलीफ और बढ़ गई। विकास के नाम पर थोड़ा त्याग करना तो बनता है । आखिर कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है।

RELATED ARTICLES

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक “ओजस्विता” का सफल आयोजन ……काव्य पाठ कहां खो गई सावित्री का प्रस्तुतिकरण …बच्चों की गणेश वंदना...

    बसना। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वितीय प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक "ओजस्विता" का आयोजन बीते दिवस अग्रसेन भवन बसना में भव्यता एवं गरिमा के...

एक्सटेलिफ़ाय बाय एयरटेल ने भारतीय व्यवसायों के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को गति देने के लिए नई डिजिटल क्षमताओं को किया लॉन्च …भारतीय व्यवसायों के लिए...

  • पूरी तरह से भारत में निर्मित, नया स्वायत्त क्लाउड लॉन्च किया है, जिसमें टेल्को-ग्रेड विश्वसनीयता है। यह भारतीय व्यवसायों के लिए क्लाउड खर्च...

11 सालों तक अमेरिका जैसे देश में रहकर किया काम …फिर देश की सोंधी मिट्टी की याद ने बुलाया वतन …उच्च महत्वाकांक्षा ने अब...

          रायगढ़। अपने देश के लोगों के लिए कुछ करने की तमन्ना ने 11 सालों के बाद अपने देश लौट आई और कुछ कर गुजरने की...

भूतपूर्व सैनिक की जमीन अफरा तफरी के मामले में सक्रिय भाजपा नेता की मांग भी रह गई अनसुनी…..विभागीय कर्मचारियों पर लगाया है ये आरोप...

      रायगढ़ जिले के ग्राम खैरपुर की एक भूमि को लेकर नया विवाद सामने आया है। वार्ड क्रमांक 15 के भाजपा छाया पार्षद अंशु टुटेजा...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments