Monday, January 12, 2026
Homeआम मुद्देपेंशनर्स एसोसिएशन का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन बिलासपुर में संपन्न......पी आर यादव प्रांत...

पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन बिलासपुर में संपन्न……पी आर यादव प्रांत अध्यक्ष निर्वाचित…. अधिवेशन में रायगढ़ जिले के पेंशनर भी हुए शामिल

 

 

 

रायगढ़. छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन रायगढ़ जिला शाखा अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह सचिव आर एन साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन दिनांक 13 जुलाई को सुबह 11:00 बजे प्रार्थना सभा कक्ष जल संसाधन विभाग परिसर बिलासपुर मे संपन्न हुआ.

अधिवेशन में प्रांतीय कार्यकारिणी का निर्वाचन जी आर चंद्रा (प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ) निर्वाचन अधिकारी, पवन शर्मा (प्रांतीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ)व किशोर शर्मा ( सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला बिलासपुर ) सहायक निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में निर्विरोध संपन्न हुआ.

श्री पी आर यादव अध्यक्ष,आर पी सिंह उपाध्यक्ष उमेश मुदलियार सचिव, सुहास कुमार चिपड़े कोषाध्यक्ष, डी एल डहरिया, सी एल दुबे संयुक्त सचिव, श्रीमती मधु सूद  एस पी करोसिया कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए.

नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष पी आर यादव में ने अपने अध्यक्षीय संबोधन ने सितंबर 2006 के पूर्व लागू व्यवस्था अनुसार मध्य प्रदेश शासन से सहमति लेने की परंपरा को समाप्त करते हुए केंद्रीय पेंनशरो को देय तिथि से राज्य के पेंनशरो को महंगाई भत्ता भुगतान करने की मांग , राज्य के पेंशनरों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग, 80 वर्ष उम्र के स्थान पर 70 साल की उम्र में 20% पेंनशन में वृद्धि करने की मांग, राज्य शासन के तीर्थ यात्रा योजना में पेंनशरो को भी शामिल करने की मांग ,राज्य के पेंनशरो की समस्याओं के निराकरण के लिए एसोसिएशन को मान्यता दिए जाने की मांग पेंशनरों के मांग पर विस्तार से सदन को जानकारी दिया.

सदन ने सर्वसम्मति से,करतल ध्वनि बजाकर कर मांगों का समर्थन किया. प्रथम अधिवेशन में रायगढ़ जिला शाखा के पेंशनर्स भी शामिल हुए.शेख कलीमुल्लाह जिला शाखा अध्यक्ष रायगढ़ ने अधिवेशन में अपने विचार व्यक्त किये. जिला मुख्यालय रायगढ़ से शेख कलीमुल्लाह अध्यक्ष, आर एन साहू सचिव, पी सी साहू – रविगुप्ता उपाध्यक्ष जिला शाखा रायगढ़ अधिवेशन में शामिल हुए.

RELATED ARTICLES

रायगढ़ की हवा ज़हर बनी, युवा कांग्रेस का प्रशासन पर सीधा वार “खून से पत्र” …. प्रदूषण पर शासन-प्रशासन मौन….. गांधी प्रतिमा पर अनोखा...

    रायगढ़। जिले में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण ने हालात भयावह बना दिए हैं। कारखानों से निकलता जहरीला धुआं, उड़ती राख और रासायनिक कणों ने शहर...

जयसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण व नाला निर्माण की मांग ….नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने मंत्री ओ.पी. चौधरी को सौंपा पत्र …बारिश में जलभराव, जर्जर...

    रायगढ़। गत 3 जनवरी को वार्ड नंबर 17 में 12 लाख के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों और पार्षद द्वारा वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत...

फर्जी केसीसी और करोड़ों के गबन के आरोप…. सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई की मांग…..शासन प्रशासन पर किसानों का किसान हितार्थ भरोसा...

  रायगढ़/सारंगढ़। सेवा सहकारी समिति मर्यादित में पदस्थ कुछ प्रबंधकों पर किसानों के नाम पर फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण स्वीकृत कर करोड़ों रुपये के...

रायगढ़ में औद्योगिक दुर्घटनाओं पर सख्ती….. तीन कारखानों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज….औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की जांच में उल्लंघन पाए जाने पर श्रम...

  रायगढ़। जिले में स्थापित कारखानों में घटित औद्योगिक दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments