Thursday, January 8, 2026
Homeछत्‍तीसगढ़आम आदमी पार्टी का आरोप आपदा प्रबंधन के लिए हर साल जारी...

आम आदमी पार्टी का आरोप आपदा प्रबंधन के लिए हर साल जारी होती है करोड़ों की फंड ….सरकार की अनदेखी और निविदा के प्रपंच में फंस कर हो जाता है लेप्स ….इसके बाद फिर वही स्थिति …यही है सरकार की आपदा प्रबंधन की योजना

 

 

रायपुर।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को दिए जाने वाले आपदा प्रबंधन के लिए करोड़ों की जारी राशि और उसका सही उपयोग ना पर कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा हर साल राज्यों को करोड़ों का बजट आपदा प्रबंधन के लिए दिया जाता है। इसे के तहत वर्ष 2024-25 में छत्तीसगढ़ के लिए केंद्र से 400 करोड़ और राज्य की ओर से 133.60 करोड़ सहित कुल 533.60 करोड़ का आवंटन हुआ है, लेकिन हर वर्ष की तरह इसका भी शायद पूरा उपयोग ना हो पाए।सरकार की अनदेखी के कारण राजधानी रायपुर हो या प्रदेश का कोई अन्य बड़ा शहर वहां लगातार बारिश के बाद आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन के पास कोई इंतजाम नहीं रहता है जिलों के कलेक्ट्रेट में आपदा प्रबंधन का पूरा काम केवल एक कमरे में होता है। बारिश में कहीं भी जल भराव हो उसकी जानकारी देने के लिए केवल एक फोन नंबर जारी किया गया है और इस नंबर की जानकारी भी लोगों को नहीं है इस वजह से इस पर कोई कभी भी कॉल नहीं करता। अफसर मान लेते हैं कि जल भराव की वजह से लोगों को ज्यादा समस्या नहीं है! सड़क पर गिरे पेड़ को हटाना हो या उसे काटना हो, बिजली के खम्भे हटाना हो या वायर को ठीक करना हो इस तरह किसी भी काम करने के लिए प्रशासन के पास कोई आधुनिक उपकरण नहीं होते, सारा काम लेबरों के भरोसे चल रहा है। किसी मोहल्ले में अगर ज्यादा पानी भर गया हो तो लोगों को शिफ्ट करने के लिए ना तो कोई वोट आदि है ना ही कोई अन्य उपकरण है यही वजह है कि लगातार बारिश के बाद प्रशासन, पुलिस और निगम के अफसर केवल पानी उतरने का ही इंतजार करते हैं।

प्रदेश महासचिव (मीडिया, सोशल मीडिया प्रभारी, मुख्य प्रवक्ता ) सूरज उपाध्याय ने कहा कि बारिश के पहले हर साल अफसर और कर्मचारियों को क्या करना है इसका आदेश जारी कर दिया जाता है। कलेक्टर की ओर से हर साल एक की तरह का आदेश जारी किया जाता है इन निर्देशों का फील्ड में कोई काम नहीं होता क्योंकि सरकारी अफसर हो या कर्मचारी फील्ड में उतरते ही नहीं है। जिले के सभी तहसीलों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाने में 24 घंटे निगरानी का आदेश जारी कर अफसर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं बाढ़ आपदा बचाव ले लिए मोटर बोट, लाइफ जैकेट, सर्च लाइट, रबर बोट समेत अन्य बचाव सामग्री देने के निर्देश दिए जाते हैं लेकिन उनके पास ऐसा कोई सामान नहीं होता है।

प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम जायसवाल और प्रदेश उपाध्यक्ष भानुप्रकाश चंद्रा ने कहा कि राज्य में कई जिलों में जरूरी सामान की खरीदी के लिए हर साल करीब 100 करोड़ का फंड जारी किया जाता है, लेकिन यह फंड भी टेंडर और नियमों में उलझ कर लेप्स हो जाता है।

प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी मिहिर कुर्मी और रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान ने कहा कि सरकार को चाहिए कि आवंटित राशि पर पारदर्शिता हो।ज़रूरतमंद लोगों तक समय पर मदद पहुंचे। राहत कार्यों में देरी ना हो । समय पर योजना बनाना या उसे सही तरीके से लागू करना चाहिए। अक्सर यह तय नहीं हो पाता है कि राशि कहाँ और कैसे खर्च करनी है इसका विशेष ध्यान होना चाहिए। फंड रिलीज में देरी या नीति-निर्माण में असहमति भी आपदा प्रबंधन के रास्ते में बाधक हैं जिनका समाधान निकाल कर सरकार आम जनता के लिए जारी फंड का जनता के लिए सदुपयोग कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

रायगढ़ की हवा ज़हर बनी, युवा कांग्रेस का प्रशासन पर सीधा वार “खून से पत्र” …. प्रदूषण पर शासन-प्रशासन मौन….. गांधी प्रतिमा पर अनोखा...

    रायगढ़। जिले में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण ने हालात भयावह बना दिए हैं। कारखानों से निकलता जहरीला धुआं, उड़ती राख और रासायनिक कणों ने शहर...

जयसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण व नाला निर्माण की मांग ….नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने मंत्री ओ.पी. चौधरी को सौंपा पत्र …बारिश में जलभराव, जर्जर...

    रायगढ़। गत 3 जनवरी को वार्ड नंबर 17 में 12 लाख के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों और पार्षद द्वारा वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत...

फर्जी केसीसी और करोड़ों के गबन के आरोप…. सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई की मांग…..शासन प्रशासन पर किसानों का किसान हितार्थ भरोसा...

  रायगढ़/सारंगढ़। सेवा सहकारी समिति मर्यादित में पदस्थ कुछ प्रबंधकों पर किसानों के नाम पर फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण स्वीकृत कर करोड़ों रुपये के...

रायगढ़ में औद्योगिक दुर्घटनाओं पर सख्ती….. तीन कारखानों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज….औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की जांच में उल्लंघन पाए जाने पर श्रम...

  रायगढ़। जिले में स्थापित कारखानों में घटित औद्योगिक दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments