रायगढ़. जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम हमीरपुर के होनहार छात्र रोहन प्रधान ने एमबीबीएस की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे हमीरपुर और तमनार क्षेत्र में हर्ष और गर्व का वातावरण है।
रोहन प्रधान एक साधारण लेकिन प्रेरणादायक परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिता सुखदेव प्रधान एलआईसी एजेंट हैं, माता श्रीमती भारती प्रधान गृहिणी हैं। रोहन के बड़े पिताजी सत्यदेव प्रधान हैं और बड़ी मम्मी तपश्वनी प्रधान हमेशा परिवार के साथ मजबूती से खड़ी रही हैं। उनके चाचा टिकेश्वर प्रधान, चाची गीतांजलि प्रधान ने भी रोहन की शिक्षा में हरसंभव सहयोग किया है।
कुछ समय पूर्व ही रोहन के बड़े पिताजी की पुत्री बेला प्रधान ने बी.एड. में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया था। यह परिवार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा बना हुआ है।
अपनी सफलता पर रोहन प्रधान ने कहा, “मेरे इस मुकाम तक पहुंचने में मेरे माता-पिता, परिवार, गुरुजनों और शुभचिंतकों का बड़ा योगदान है। मैं अपने क्षेत्र में रहकर लोगों की सेवा करना चाहता हूँ और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना चाहता हूँ।”
गांव में इस सफलता को उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। लोग रोहन के घर पहुंचकर बधाइयाँ दे रहे हैं, मिठाइयाँ बाँट रहे हैं और पूरे गांव में एक खास उत्साह का माहौल है।
हमीरपुर का यह होनहार बेटा रोहन प्रधान आज न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बन गया है।
Recent Comments