वाड्रफनगर (बलरामपुर):
वाड्रफनगर विकासखंड के जनपद पंचायत प्रशिक्षण भवन में सरपंच संघ की अध्यक्षता में वन अधिकार कानून 2006 एवं पेसा कानून पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का आयोजन भूमि बंधु सामाजिक अध्ययन, प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, जेल रोड बाबूपारा, अंबिकापुर (जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़) द्वारा किया गया।

भूमि बंधु संस्थान द्वारा बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में वन अधिकार कानून को लेकर निरंतर सामाजिक जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान संस्थान की ओर से तैयार की गई “वन अधिकार कानून – सरल पुस्तक” का विमोचन किया गया। पुस्तक का विमोचन सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री राज नारायण पोस्टे के कर-कमलों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संस्थान की सचिव श्रीमती सविता रथ , प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राजबली मरकाम, पेसा कानून पर प्रशिक्षक एवं पर्यावरणविद् राजेश त्रिपाठी, पद्मनाभ, सहित विकासखंड के सम्मानित सरपंचों ने सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम में वाड्रफनगर ब्लॉक के लगभग 40 सरपंच, ग्राम सभा अध्यक्ष एवं वन अधिकार समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सत्र में पेसा कानून एवं वन अधिकार कानून की विभिन्न धाराओं, ग्राम सभा के अधिकारों, सामुदायिक व व्यक्तिगत वन अधिकारों तथा उनके क्रियान्वयन की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया गया।
प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि इस सरल पुस्तक के माध्यम से ग्राम स्तर पर कानूनी जागरूकता बढ़ेगी और ग्राम सभाएं अपने संवैधानिक अधिकारों को प्रभावी ढंग से लागू करेंगे

Recent Comments