Tuesday, January 13, 2026
Homeआम मुद्देफ्लाई ऐश की समस्या पर पर्यावरण मित्र के बजरंग अग्रवाल ने कह...

फ्लाई ऐश की समस्या पर पर्यावरण मित्र के बजरंग अग्रवाल ने कह दी ये बड़ी बात ….इस समस्या से निपटने अधिकारियों के हाथ खड़े करने जैसा ….तो क्या ….पढ़ें पूरी खबर

 

 

रायगढ़।

रायगढ़ जिले में फ्लाई ऐश की समस्या नक्सल समस्या से भी गंभीर समस्या बन चुकी है। समस्या से निपटने के लिए सारे अधिकारी मंत्री ने हथियार डाल दिए हैं। अब गृह मंत्री अमित शाह को आकर इस समस्या का निपटारा करना पड़ेगा। यह कहना है पर्यावरण मित्र के बजरंग अग्रवाल का, फ्लाई ऐश की डंपिंग ट्रांसपोर्टिंग जैसे सारे नियमों को ताक पर रखकर हो रहा है। जिसका खामियाजा आम जन मानस के साथ पर्यावरण पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

जब तक फ्लाई ऐश की समस्या का हल नहीं होगी तब तक इससे जुड़े सारे ट्रांसपोर्ट नियमों का उल्लंघन कर शासन प्रशासन को अपनी करतूतों का आइना दिखाते रहेंगे। इनके ऊपर कड़ी कार्यवाही नहीं होने के कारण यह समस्या बरकरार है अगर इस कारोबार से जुड़ दो-चार लोगों को जेल तक भेज दिया जाए और कठोर सजा दी जाए तो कुछ हद तक इस समस्या का निपटारा हो जायेगा।

पर्यावरण मित्र के बजरंग अग्रवाल का कहना है कि उद्योगों को कम से कम 75 प्रतिशत राख का निपटान महीने भर के भीतरी करना रहता है, नहीं तो उन पर पेनल्टी या कार्रवाई होती है। इसके लिए उद्योगों के द्वारा इसके परिवहन के लिए टेंडर जारी किए जाते हैं लेकिन ट्रांसपोर्टर जीपीएस सिस्टम को हैक कर फ्लाई ऐश को जहां तहां डंप कर देते हैं। ट्रांसपोर्टर सारे नियम कानून और टर्म कंडीशन को धता बताते हुए खाली और सुनसान जगह पर डंप कर एक बड़े स्कैम को अंजाम देते और इसका खामियाजा आम जनअंश को भुगतना पड़ रहा है।

बजरंग अग्रवाल का कहना है फ्लाई ऐश का काम करने वाले सिंडिकेट कितना जुगाड़ू और पावरफुल है कि इनके खिलाफ मामूली चालान जुर्माना कर मामले को इतिश्री कर दिया जाता है। फ्लाई ऐश की समस्या अब जिले में एक नासूर की तरह उत्पन्न हो गई है। जो की किसी नक्सली समस्या से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। इस समस्या का समाधान करने में शासन प्रशासन के तमाम तंत्र विफल होते नजर आ रही है। और धीरे धीरे कर फ्लाई ऐश की समस्या भयंकर विकराल रूप धारण करते जा रही है।
बजरंग अग्रवाल कहते हैं कि जिस तरह से प्रदेश नक्सल समस्या नासूर बन चुके इनके खात्मे के लिए गृह मंत्री अमित शाह को आना पड़ा तो फ्लाई ऐश की समस्या जो किसी नक्सल समस्या से भी ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है तो क्या ऐसी स्थिति में इस समस्या के निराकरण के लिए गृह मंत्री अमित शाह को आना पड़ेगा, क्या तभी यहां भयंकर विकराल रूप धारण कर चुके फ्लाई ऐश की समस्या का समाधान हो पाएगा? फ्लाई ऐश की वजह से रायगढ़ की मिट्टी जहरीली होते जा रही है और कैंसर सहित नाना प्रकार के गंभीर रोग पैदा हो रही है।

RELATED ARTICLES

रायगढ़ की हवा ज़हर बनी, युवा कांग्रेस का प्रशासन पर सीधा वार “खून से पत्र” …. प्रदूषण पर शासन-प्रशासन मौन….. गांधी प्रतिमा पर अनोखा...

    रायगढ़। जिले में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण ने हालात भयावह बना दिए हैं। कारखानों से निकलता जहरीला धुआं, उड़ती राख और रासायनिक कणों ने शहर...

जयसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण व नाला निर्माण की मांग ….नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने मंत्री ओ.पी. चौधरी को सौंपा पत्र …बारिश में जलभराव, जर्जर...

    रायगढ़। गत 3 जनवरी को वार्ड नंबर 17 में 12 लाख के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों और पार्षद द्वारा वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत...

फर्जी केसीसी और करोड़ों के गबन के आरोप…. सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई की मांग…..शासन प्रशासन पर किसानों का किसान हितार्थ भरोसा...

  रायगढ़/सारंगढ़। सेवा सहकारी समिति मर्यादित में पदस्थ कुछ प्रबंधकों पर किसानों के नाम पर फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण स्वीकृत कर करोड़ों रुपये के...

रायगढ़ में औद्योगिक दुर्घटनाओं पर सख्ती….. तीन कारखानों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज….औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की जांच में उल्लंघन पाए जाने पर श्रम...

  रायगढ़। जिले में स्थापित कारखानों में घटित औद्योगिक दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments