रायगढ़।
छत्तीसगढ़ राज्य और मध्यप्रदेश के पेशनरो का एक जैसी मांग है जिसमे धारा 49(6) के आड़ मे पेशनराहत की राशि विलम्ब से प्राप्त होता है इसे समाप्त करने। 80 वर्ष के उम्र मे 20% प्रतिशत पेशन वृध्दि के स्थान पर 70 वर्ष के उम्र मे वृध्दि किया जावे।पेशनरो का छठवां वेतनमान का 32 % एरियर राशि छत्तीसगढ़ीया सगढ़ सरकार के पास लम्बित है दिया जावें। पेशनरो को 50000/- ऐक्सग्रेसिया राशि.स्वीकृत करने.।
कैश लेस चिकित्सा सुविधा के साथ हमेशा साथ अन्य 14 सूत्रिय मांग को लेकर दिनांक 29/12/2025 को मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ संयुक्त राज्य पेशनर्स फेडरेशन के आह्वान पर रायगढ़ जिले के पेशनर भी कर्मचारी भवन चक्रधरनगर राजेन्द्र फोटो कापी के पास एकत्रित होकर वहां से रैली के सक्ल मे कलेक्टर कार्यालय के समक्ष जंगी प्रदर्शन कर मान.मुख्यमंत्री. मुख्य सचिव.छ.ग.शासन के नाम कलेक्टर महोदय के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जावेगा।
जिले के सभी पेशनरो से देवेन्द्र कुमार पटेल .प्रान्तीय महामंत्री.गोपाल नायक जिलाध्यक्ष.द्वारा अपील कि गई है कि दिनांक 29/12/2025 को 12.00 बजे कर्मचारी भवन.राजेन्द्र फोटो कापी के पास चक्रधरनगर पहुंचे और वहां से कलेक्टेड मुख्यद्वार पर जंगी प्रदर्शन मे भाग लेकर ज्ञापन सौपकर अपनी हक की लड़ाई मे एक जुटता दिखावे।

Recent Comments