Saturday, January 10, 2026
Homeआम मुद्देबिना एरियर के आदेश जारी  होने पर आदेश की होली जलाएंगे पेंशनर्स...

बिना एरियर के आदेश जारी  होने पर आदेश की होली जलाएंगे पेंशनर्स …. आदेश में विलंब से पेंशनर्स चिंतित न हो जरूर होगा आदेश जारी …दो दिवसीय अयोध्या राष्ट्रीय अधिवेशन में 200 से अधिक पेंशनर्स छत्तीसगढ़ से शामिल होंगे …वीरेन्द्र नामदेव 

 

 

 

 

 

रायपुर।

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने यूनियन कार्यालय रायपुर में 30 अगस्त को आयोजित पेंशनरों की मासिक बैठक में उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में पेंशनरों के लिए राज्य सरकार द्वारा 1 जनवरी 25 से लंबित 2% प्रतिशत महंगाई राहत (डीआर) के आदेश जारी करने में हो रही विलम्ब को लेकर पेंशनर्स चिंतित न हो। आदेश देर सबेर जरूर होंगे और अक्टूबर माह के पेंशन के साथ जुड़कर मिलेंगे, यह निश्चित है।चूंकि इस बारे में कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ता (डीए) के हाल ही में 25 अगस्त 25 को बिना एरियर के आदेश जारी कर केन्द्र सरकार के बराबर 55% प्रतिशत कर दिया है । जिसका भुगतान अक्टूबर 25 के वेतन में जोड़कर दिया जाएगा।आगे उन्होंने कहा कि चिन्ता का विषय यह कि कर्मचारियों हेतु जारी आदेश में सरकार ने पहले की तरह एरियर नहीं दिया है और जनवरी 25 से अब तक 8 माह का एरियर राशि हजम कर लिया है। ज्ञात हो कि सरकार कर्मचारियों के समान ही पेंशनरों के लिए भी आदेश जारी करता है। इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि इस बार भी सरकार पेंशनरों के साथ धोखा करेगी और कर्मचारियों की भांति पेंशनरों का एरियर भी हजम करेगी। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और इसे लेकर राजधानी रायपुर से लेकर सभी संभाग एवं जिला मुख्यालय में आदेश की प्रतियों का होली जलाएंगे।उन्होंने पेंशनरों को बिना एरियर डीआर आदेश होने की स्थिति में आदेश की प्रतियों की होली जलाने हेतु पूरी तैयारी करने का आव्हान किया।

बैठक में माह अगस्त माह में जन्म लिए पेंशनर्स क्रमशः
प्रवीण कुमार त्रिवेदी,विनोद देवांगन, कौशलेंद्र मिश्रा,दीपक श्रीवास्तव, हरेंद्र चंद्राकर, विंसेट जोसफ,शरद काले ,अनिल गोल्हानी का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया और उन्हें बधाइयां दी गईं।

बैठक में 3 अगस्त 25 को आशीर्वाद भवन रायपुर में संपन्न प्रांतीय अधिवेशन की समीक्षा की गई। प्रांतीय कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर ने अधिवेशन में हुए आय व्यय का से अवगत कराया।

इस अवसर पर संगठन मंत्री टी पी सिंह ने आगामी 21 व 22 दिसम्बर 25 को रामजन्म भूमि अयोध्या उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में जानकारी दिया और इस दो दिवसीय अधिवेशन में जाने वाले प्रतिनिधियों को 30 सितंबर 25 तक निर्धारित 3000 प्रतिनिधि शुल्क प्रान्त में जमा कर पंजीयन कराने हेतु प्रेरित करते हुए बताया कि अब तक दुर्ग से 41, बस्तर से 19, नारायणपुर से13, बीजापुर से 6,बिलासपुर से 20 तथा सरगुजा से 11 जशपुर से 12, जांजगीर चांपा से 10, रायपुर से 15 पेंशनरों ने पंजीयन करा लिया है। इस तरह अबतक अयोध्या अधिवेशन हेतु छत्तीसगढ़ से 148 की संख्या आ चुकी है और अभी कई जिलों से संख्या सूची आने वाली है। उन्होंने छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधियों की संख्या 200 से अधिक होने की संभावना जताई।

इस बैठक में रायपुर जिला के अध्यक्ष आर जी बोहरे ने रायपुर जिला की नई कार्यकारिणी की सभी पदाधिकारियों की घोषणा की।

इस बैठक में अनिल गोलहानी, टी पी सिंह, बी एस दशमेर, आर जी बोहरे,ओ डी शर्मा, मुक्तेश्वर नाथ पाठक, एम आर वर्मा,अनिल तिवारी, नंदकुमार कन्नौजे, शरद काले, राम खिलावन साहू, आर के दीक्षित, तपन चक्रवर्ती, विंसेंट जोसफ तथा व्ही टी सत्यम ने भी पेंशनरों के मुद्दे पर चर्चा में भाग लिया।

RELATED ARTICLES

रायगढ़ की हवा ज़हर बनी, युवा कांग्रेस का प्रशासन पर सीधा वार “खून से पत्र” …. प्रदूषण पर शासन-प्रशासन मौन….. गांधी प्रतिमा पर अनोखा...

    रायगढ़। जिले में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण ने हालात भयावह बना दिए हैं। कारखानों से निकलता जहरीला धुआं, उड़ती राख और रासायनिक कणों ने शहर...

जयसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण व नाला निर्माण की मांग ….नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने मंत्री ओ.पी. चौधरी को सौंपा पत्र …बारिश में जलभराव, जर्जर...

    रायगढ़। गत 3 जनवरी को वार्ड नंबर 17 में 12 लाख के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों और पार्षद द्वारा वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत...

फर्जी केसीसी और करोड़ों के गबन के आरोप…. सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई की मांग…..शासन प्रशासन पर किसानों का किसान हितार्थ भरोसा...

  रायगढ़/सारंगढ़। सेवा सहकारी समिति मर्यादित में पदस्थ कुछ प्रबंधकों पर किसानों के नाम पर फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण स्वीकृत कर करोड़ों रुपये के...

रायगढ़ में औद्योगिक दुर्घटनाओं पर सख्ती….. तीन कारखानों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज….औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की जांच में उल्लंघन पाए जाने पर श्रम...

  रायगढ़। जिले में स्थापित कारखानों में घटित औद्योगिक दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments