Tuesday, January 6, 2026
Homeआम मुद्देकुंठित मानसिकता के खिलाफ अग्र समाज उद्वेलित ... श्याम टाकीज के सामने...

कुंठित मानसिकता के खिलाफ अग्र समाज उद्वेलित … श्याम टाकीज के सामने होगा विशाल धरना प्रदर्शन …अग्रवाल समुदाय स्वेच्छा से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को करेंगे बंद…समाज के शिरोमणि महाराज अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी अग्र समाज में गिरफ्तारी न होने से भारी आक्रोश 

 

 

 

रायगढ़। अग्रवाल समाज के शिरोमणि महाराज अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक कुंठित मानसिकता के व्यक्ति की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से अग्र समाज में काफी आक्रोश है। समाज के गणमान्य नागरिकों ने रविवार को अग्रसेन भवन में बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की गई थी। वहीं समाज ने अब सड़क पर उतर कर आंदोलन को और तेज करने तथा मंगलवार 4 नवंबर को सुबह 11 बजे श्याम टॉकीज के सामने अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस धरने में सैकड़ों की संख्या में अग्रवाल समाज के महिला और पुरुष इकट्ठे होने की संभावना है।

इस बारे में अग्रवाल समाज के वरिष्ठों द्वारा बताया गया कि अमित बघेल के द्वारा हमारे आराध्य के बारे में की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर पांच दिन पहले ही समाज के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा रायगढ़ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी गई थी और मामले में एफआईआर दर्ज करने और अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग की की गई थी। इसके अलावा 30 अक्टूबर को रायगढ़ पुलिस अधीक्षक द्वारा अग्रवाल समाज, सिंधी समाज और सतनामी समाज की बैठक ली गई थी। जिसमें समाज के लोगों ने मौखिक रूप से अमित बघेल पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। इसके लिए रविवार को समाज की बैठक में फैसला लिया गया कि 4 नवंबर को सुबह 11:00 बजे श्याम टॉकीज के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं इसमें अग्रवाल समाज के लोगों से आग्रह किया गया है कि शाम 5:00 बजे तक अपनी प्रतिष्ठानों को स्वेच्छा से बंद करें और धरने पर उपस्थित होकर समाज के हित और सम्मान के लिए अपना सहयोग दें।

रविवार को हुई बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि अमित बघेल द्वारा अग्रसेन महाराज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने पूरे समाज की भावनाओं को आहत किया है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे समाज में रोष और बढ़ गया है। यही वजह है कि अब सडक़ पर उतर कर आंदोलन को तेज किया जावेगा। सर्व अग्रवाल समाज ने सभी अग्र भाई माताओं बहनों वरिष्ठजनों से आग्रह किया है कि मंगलवार 4 नवंबर के धरना प्रदर्शन में प्रत्येक घर से सभी की उपस्थिति हो और इस कुंठित मानसिकता के आदमी के ऊपर कार्यवाही को लेकर हम अपना प्रखर विरोध दर्ज करा सके।

RELATED ARTICLES

रायगढ़ की हवा ज़हर बनी, युवा कांग्रेस का प्रशासन पर सीधा वार “खून से पत्र” …. प्रदूषण पर शासन-प्रशासन मौन….. गांधी प्रतिमा पर अनोखा...

    रायगढ़। जिले में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण ने हालात भयावह बना दिए हैं। कारखानों से निकलता जहरीला धुआं, उड़ती राख और रासायनिक कणों ने शहर...

जयसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण व नाला निर्माण की मांग ….नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने मंत्री ओ.पी. चौधरी को सौंपा पत्र …बारिश में जलभराव, जर्जर...

    रायगढ़। गत 3 जनवरी को वार्ड नंबर 17 में 12 लाख के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों और पार्षद द्वारा वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत...

फर्जी केसीसी और करोड़ों के गबन के आरोप…. सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई की मांग…..शासन प्रशासन पर किसानों का किसान हितार्थ भरोसा...

  रायगढ़/सारंगढ़। सेवा सहकारी समिति मर्यादित में पदस्थ कुछ प्रबंधकों पर किसानों के नाम पर फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण स्वीकृत कर करोड़ों रुपये के...

रायगढ़ में औद्योगिक दुर्घटनाओं पर सख्ती….. तीन कारखानों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज….औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की जांच में उल्लंघन पाए जाने पर श्रम...

  रायगढ़। जिले में स्थापित कारखानों में घटित औद्योगिक दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments