Thursday, January 8, 2026
Homeआम मुद्देतमनार में राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई ... गोदाम से भारी मात्रा...

तमनार में राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई … गोदाम से भारी मात्रा में धान–चावल जब्त एक व्यापारी पर शक की सुई ….गोपनीय सूचना पर की गई छापेमारी, जांच में सामने आ सकते हैं और भी नाम — फिलहाल कार्रवाई की विस्तृत जानकारी नहीं …

 

 

तमनार /रायगढ़। राजस्व विभाग की टीम ने तमनार क्षेत्र में बीते शाम एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गोदाम पर छापा मारते हुए भारी मात्रा में धान और चावल बरामद किया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जब्त किया गया यह माल स्थानीय व्यापारी मुकेश अग्रवाल से जुड़ा बताया जा रहा है, जो लंबे समय से धान के व्यापार में सक्रिय हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई काफी समय से मिल रही गुप्त सूचनाओं के बाद की गई बताई जा रही है। जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर दस्तावेजों और परिवहन रजिस्टर की पड़ताल की। टीम को कई ऐसे रिकॉर्ड मिले हैं जो अनियमित लेनदेन की ओर संकेत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बरामद धान और चावल का कोई वैध दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं किया जा सका।
जानकारी यह भी मिली है कि व्यापारी अपने प्रभाव और संपर्कों के जरिए मामले को शांत कराने की कोशिश में जुटा हुआ है। हालांकि, विभाग के सूत्रों का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और किसी भी दबाव में आकर कार्रवाई को रोका नहीं जाएगा।

फिलहाल राजस्व विभाग ने जब्त सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया है और उससे संबंधित रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
सूत्रों ने यह भी बताया कि इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। विभाग की आगे और छापेमारी की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

रायगढ़ की हवा ज़हर बनी, युवा कांग्रेस का प्रशासन पर सीधा वार “खून से पत्र” …. प्रदूषण पर शासन-प्रशासन मौन….. गांधी प्रतिमा पर अनोखा...

    रायगढ़। जिले में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण ने हालात भयावह बना दिए हैं। कारखानों से निकलता जहरीला धुआं, उड़ती राख और रासायनिक कणों ने शहर...

जयसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण व नाला निर्माण की मांग ….नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने मंत्री ओ.पी. चौधरी को सौंपा पत्र …बारिश में जलभराव, जर्जर...

    रायगढ़। गत 3 जनवरी को वार्ड नंबर 17 में 12 लाख के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों और पार्षद द्वारा वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत...

फर्जी केसीसी और करोड़ों के गबन के आरोप…. सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई की मांग…..शासन प्रशासन पर किसानों का किसान हितार्थ भरोसा...

  रायगढ़/सारंगढ़। सेवा सहकारी समिति मर्यादित में पदस्थ कुछ प्रबंधकों पर किसानों के नाम पर फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण स्वीकृत कर करोड़ों रुपये के...

रायगढ़ में औद्योगिक दुर्घटनाओं पर सख्ती….. तीन कारखानों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज….औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की जांच में उल्लंघन पाए जाने पर श्रम...

  रायगढ़। जिले में स्थापित कारखानों में घटित औद्योगिक दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments