रायगढ़। परम पूज्य श्री घोर अघोर पीर भिक्षुक रामजी का महानिर्वाण दिवस आगामी 25 दिसंबर 2025 को पूरे श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस लाइन स्थित श्री भिक्षुक राम दरबार में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और पूजन भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते है।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8 बजे आरती एवं विधिवत पूजन से होगी। इसके पश्चात उपस्थित भक्तों के लिए प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं दोपहर 12:30 बजे से शाम 4 बजे तक परम पूज्य बाबा के भक्तों द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद ग्रहण की व्यवस्था रहेगी।

श्री घोर अघोर पीर भिक्षुक राम दरबार समिति, पुलिस लाइन के व्यवस्थापकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महानिर्वाण दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर परम पूज्य बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने एवं आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

Recent Comments