तमनार में आरोग्यदीप 2.0 कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में बड़ा कदम …हिंडालको, स्वास्थ्य विभाग और नवसृजन समिति के संयुक्त प्रयास से 9 गांवों में चलेंगी विशेष स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियाँ
तमनार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग, हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड तथा नवसृजन शिक्षा एवं जनसेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आरोग्यदीप 2.0 कार्यक्रम का शुभारंभ एवं उन्मुखीकरण समारोह आयोजित किया गया। हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गारे पेलमा 4/4 खनन क्षेत्र बेलजोर के सामुदायिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा वित्तीय सहयोग प्राप्त इस कार्यक्रम का उद्देश्य तमनार विकासखंड के 9 सुदूर एवं वनांचल ग्राम—मिलूपारा, कोड़केल, बेलजोर, डोंगामोहा, लमदरहरा, सकता, लालपुर सड़क, लालखार एवं बांजीखोल—के ग्रामीणों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है।
मार्च 2026 तक इस कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष स्वास्थ्य शिविर, सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर, रोगों के लक्षण, निदान एवं उपचार से संबंधित उन्मुखीकरण कार्यक्रम तथा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। कार्यक्रम संचालन हेतु नवसृजन शिक्षा एवं जनसेवा समिति को सहयोगी संस्था के रूप में जोड़ा गया है। स्वागत उद्बोधन में संस्था के दुर्गा शंकर ने आरोग्यदीप 2.0 की आवश्यकता एवं सामुदायिक महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में हिंडालको सीएसआर प्रमुख श्रीमती रंजना नाग ने परियोजना की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिन प्रशिक्षकों से अधिकतम सहयोग की अपील की। मुख्य अतिथि एवं ब्लॉक विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी शशि भूषण सिदार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह परियोजना स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने मितानिन प्रशिक्षकों से अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आग्रह भी किया, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण इस योजना का लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, हिंडालको सीएसआर टीम, नवसृजन समिति के सदस्य, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिन प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Recent Comments