रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लॉक में ग्रामीणों पालकों में स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर आज स्कूल में ताला जड़ दिया और अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी की गई।

लैलूंगा ब्लॉक के माध्यमिक शाला बरडीह में शिक्षकों की व्यवस्था की लगातार हो रही मांग को अनसुना करने पर आक्रोश भड़क उठा। स्कूल में शिक्षक व्यवस्था न होने पर स्कूली छात्र छात्राओं के पालकों समेत स्थानीय ग्रामीण जनप्रतिनिधि ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में ताला लगाकर अपनी नाराजगी जाहिर किया। ग्रामीणों की मानें तो विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने कई बार विकास खंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष गुहार लगाए अनुनय विनय किया बावजूद इसके शिक्षा व्यवस्था में कोई सुधार होता न देख अधिकारियों के कुंभ करणीय निद्रा से जगाने स्कूल में एकत्रित हो ताला लगाकर शिक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग करने लगे।

Recent Comments