Wednesday, January 7, 2026
Homeआम मुद्देफर्जी ग्रामसभा के दस्तावेज मामले में प्रतिनिधि मंडल का कलेक्टर से मुलाकात...

फर्जी ग्रामसभा के दस्तावेज मामले में प्रतिनिधि मंडल का कलेक्टर से मुलाकात …. कहा हमने रखी अपनी बात तो कलेक्टर ने कहा शासन के आदेश अनुसार कर रहे काम …….फर्जी दस्तावेज मामले पर हो एफआईआर पर सभी मौन …कहां है रक्षा का कानून पेसा एक्ट …

 

रायगढ़। महाजेंको कोल ब्लॉक प्रभावित गांव के प्रतिनिधि मंडल फर्जी ग्राम सभा दस्तावेज के मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचे थे। कलेक्टर से मुलाकात के बाद मीडिया से रु बरु होते हुए प्रतिनिधि मंडल ने मीडिया के समक्ष बेबाक तरीके से अपनी बात कही। और बताया की किस तरह से ग्रामीणों को रास्ते में रोका गया डराया धमकाया गया और चालान काटने की भी धमकी दी गई इससे बड़ी संख्या में आने वाले ग्रामीणों को वापस भेज दिया गया।


ग्रामीण जंगल कटाई के फर्जी अनापत्ति ग्राम सभा प्रस्ताव के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं यह फर्जी ग्राम सभा की अध्यक्षता करने वाला रविशंकर राठिया नाम के अज्ञात काल्पनिक व्यक्ति को सामने रखकर आदिवासियों को मिले अनुसूची 5 के तहत ग्रामसभा के पावर का गलत तरीके से कूट रचना कर बनाई गई है। यह एक गभीर अपराध की श्रेणी में आता है। ग्रामीण इस बात को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं लेकिन ग्रामीणों की मांग को अनसुना अनदेखा किया जा रहा है।

बात रखते हुए प्रतिनिधि मंडल का सदस्य

प्रभावित ग्रामीणों के प्रतिनिधियों के साथ जिला मुख्यालय में सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा, राजेश त्रिपाठी, जयंत बोहीदार, और इस तरह की लड़ाई में राजनीति से इतर ऐसे प्रभावितों के मुद्दों में हमेशा मुखर रहने वाले कांग्रेसी नेता अनिल चीकू भी मौजूद रहे। इन सभी ने सरपंच संघ के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों का जिला मुख्यालय में उनकी बात को रखने में पूरी तरह से सहयोग किया और आगे भी कानूनी मदद का आश्वस्त किया है। इन सभी लोगों के द्वारा प्रभावित क्षेत्र के सरपंचों और ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट में मजबूती के साथ अपनी अपनी बात रखते हुए फर्जी ग्राम सभा दस्तावेज जमा कराने वाले अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई। उल्टा उन्हे अपनी बात कहने जिला मुख्यालय आने से रोकने तक का प्रयास किया गया। इन सबके बावजूद अलग अलग रास्ते से लगभग सौ से अधिक ग्रामीण पहुंचने से सफल हुए।

प्रतिनिधि मंडल ने बताया की कलेक्टर के समक्ष पूरी बात रखी और कार्रवाई की मांग रखा इस पर कलेक्टर ने कहा कि वे शासन स्तर से प्राप्त आदेशों का पालन कर रहे हैं। आप अपनी बात रख सकते हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज न होने की स्थिति में न्यायालय जाने की बात कही। जिस तरह से क्षेत्र की एक आदिवासी समाज जिस तरह से प्रताड़ित हो रहा है न्याय की आस में दर दर की ठोकर खा रहा है। इस तरह से रायगढ़ एक दूसरा हसदेव बनता जा रहा है। इधर शासन द्वारा आदिवासियों को प्रदत्त उनकी रक्षा का कानून पेसा कानून कोई काम नहीं आ रहा है। काम तो सिर्फ जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत की तर्ज पर हो रहा है।

RELATED ARTICLES

रायगढ़ की हवा ज़हर बनी, युवा कांग्रेस का प्रशासन पर सीधा वार “खून से पत्र” …. प्रदूषण पर शासन-प्रशासन मौन….. गांधी प्रतिमा पर अनोखा...

    रायगढ़। जिले में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण ने हालात भयावह बना दिए हैं। कारखानों से निकलता जहरीला धुआं, उड़ती राख और रासायनिक कणों ने शहर...

जयसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण व नाला निर्माण की मांग ….नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने मंत्री ओ.पी. चौधरी को सौंपा पत्र …बारिश में जलभराव, जर्जर...

    रायगढ़। गत 3 जनवरी को वार्ड नंबर 17 में 12 लाख के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों और पार्षद द्वारा वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत...

फर्जी केसीसी और करोड़ों के गबन के आरोप…. सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई की मांग…..शासन प्रशासन पर किसानों का किसान हितार्थ भरोसा...

  रायगढ़/सारंगढ़। सेवा सहकारी समिति मर्यादित में पदस्थ कुछ प्रबंधकों पर किसानों के नाम पर फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण स्वीकृत कर करोड़ों रुपये के...

रायगढ़ में औद्योगिक दुर्घटनाओं पर सख्ती….. तीन कारखानों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज….औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की जांच में उल्लंघन पाए जाने पर श्रम...

  रायगढ़। जिले में स्थापित कारखानों में घटित औद्योगिक दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments