Sunday, July 6, 2025
Homeआम मुद्देमुड़ागांव में नियम विरुद्ध पेड़ों की कटाई ..... पेसा कानून जो सर्वोपरी...

मुड़ागांव में नियम विरुद्ध पेड़ों की कटाई ….. पेसा कानून जो सर्वोपरी किया गया दरकिनार ….प्रशासनिक गुंडागर्दी के साथ बल प्रयोग कर हुई पेड़ों की कटाई …छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार जंगलों को अडानी को बेच रही …छत्तीसगढ़ के संसाधनों का नहीं होने देंगे दोहन – युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय

 

 

मुड़ागांव में पेड़ काटने को लेकर अडानी और सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते हुए राकेश पाण्डेय ने साथियों सहित जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन। उन्होंने कहा की आदिवासी क्षेत्रों में आदिवासियों जल जंगल जमीन उनकी परंपरा को संरक्षित को मिली पेसा कानून अधिकार का खुल कर उल्लंघन किया गया यहां तक कि फर्जी ग्राम सभा की कॉपी लगाकर ग्रामीणों का शोषण किया जा रहा है।

पिछले दिनों मुड़ागाँव में बर्बरता और तानाशाही पूर्वक अडानी समूह ने जिला प्रशासन की आड़ में पेड़ो की कटाई करी और विरोध करने पर विधायक सहित ग्रामीणों को बलपूर्वक गिरफ्तार किया गया ।
जैसे ही यह सूचना कांग्रेस नेताओं को लगी उसमें प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव राकेश पाण्डेय अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध में शामिल हुए,अगले दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और जननायक उमेश पटेल के साथ उस कटाई क्षेत्र का दौरा किया जहां स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरे घटना क्रम में प्रशासन ने अडानी के दबाव में ना तो पेशा कानून का पालन किया ना ही ग्राम सभा की सहमति ली, गुंडागर्दी के साथ अडानी के एजेंटों ने जंगल कटाई का काम किया और हजारों पेड़ो को नष्ट कर दिया।

राकेश पांडेय ने ज्ञापन सौपते हुए कहा की जिले का प्रदूषण नियंत्रण से बाहर हो चुका है। उद्योगों में चलने वाले भारी वाहनों की वजह से जिले के बेकसूर जनता गाडियों के नीचे आकर बेमौत मारे जा रहे है। औद्योगिक प्रदूषण की वजह से कई तरह की गंभीर बीमारियां हो रही हैं। रायगढ़ की खनिज संपदा को ऐसे ही लूटने बिलकुल नहीं दिया जाएगा। इसके लिए जैसा भी आंदोलन करना पड़े युवा कांग्रेस करेगी।


इसी घटना के बाद राकेश पाण्डेय ने विज्ञप्ति जारी करते हुए चेताया और प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया।  आज  राकेश पाण्डेय दल बल के साथ रायगढ़ कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर अडानी और जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारे बाजी करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और स्पष्ट शब्दों में अल्टीमेटम दिया है कि रायगढ़ जिला प्रदूषण के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है उसके बावजूद विष्णु सरकार जब से बनी है। तब से जन सुनवाई पर जन सुनवाई और छत्तीसगढ़ के जंगलों को अडानी को बेचने का काम कर रही है लेकिन हम रायगढ़ को अडानी को लूटने नहीं देंगे और इसका जोरदार विरोध होगा।  राकेश पाण्डेय ने आगामी दिनों में अडानी के ऑफिस का घेराव करने की बात कही है।


आज के कार्यक्रम के लेलुंगा विधान सभा युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रभात पटनायक, ऐन एस यू आई के जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन,जिला कांग्रेस के महामंत्री सौरभ अग्रवाल, सत्यप्रकाश शर्मा,युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनुराग गुप्ता,महामंत्री तरुण गोयल,रितेश शर्मा,नितिन शर्मा,शाकिब अनवर, अभिषेक शर्मा,जग्गू ठाकुर,आरिफ अहमद,गौरव साव,संदीप पाण्डेय,मनीष ओझा, बलराम गोंड,आदेश कश्यप,आरिफ नियारिया, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

बोले तो अपने मन की बात ही बोले होसबोले …..जिन्हे ढंग की बात करने से कन्नी काटनी होती है …मन की बात से भटकाने...

  जिन्हें ढंग की बात करने से कन्नी काटनी होती है, वे मन की बात से भटकाने और बहलाने की पतली गली तलाशते हैं। इन...

खान खनन से प्रभावित आदिवासियों और गैर आदिवासी वनांचल निवासियों की आजीविका पर नहीं हो रही कोई बात ….राजनीतिक दल कर रहे सिर्फ अपने...

      रायगढ़। महाजेंको कोल ब्लॉक के लिए लगभग ढाई हजार हेक्टेयर भू भाग प्रभावित होगा। इसकी वजह से सबसे बड़ी चुनौती आदिवासी और गैर आदिवासी पारंपरिक...

मक्का मदीना से हज कर हाजियों की वापसी पर समाज के लोगों ने किया इस्तकबाल दी बधाई ….40 दिनों बाद अपनों को देख खिले...

        रायगढ़। हज के मुकद्दस सफर से हाजियों की बुधवार को घर वापसी हुई। हमसफर एक्सप्रेस से शहर पहुंचाने पर मुस्लिम समाज के द्वारा रेलवे स्टेशन...

सुरक्षा जवान के रूप में कैरियर वालों के लिए सुनहरा मौका ……..पंजीयन एवं भर्ती हेतु 10 जुलाई से ब्लॉक वार लगेंगे कैम्प…जाने आपके क्षेत्र...

          रायगढ़ 3 जुलाई। मजूदा दौर में बढ़ते औद्योगिकरण के साथ सुरक्षा जवान की मांग बढ़ने लगी है, इस क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले युवाओं के...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments