Sunday, July 6, 2025
Homeजागरूकताजल है तो कल है ... जल संकल्प कार्यक्रम में लिया गया...

जल है तो कल है … जल संकल्प कार्यक्रम में लिया गया जल संरक्षण का संकल्प…जल प्रहरी एवं वाटर हीरो नीरज वानखड़े की मौजूदगी में कार्यक्रम

 

रायगढ़ |

जिला प्रशासन रायगढ़ के तत्वाधान में जनपद पंचायत तमनार के ग्राम पंचायत तमनार में “जल संकल्प रायगढ़” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल प्रहरी एवं वाटर हीरो नीरज वानखड़े थे, जिन्होंने जल संरक्षण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

 

कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की आरती के साथ की गई, जिससे आयोजन को सांस्कृतिक गरिमा प्राप्त हुई। जल प्रहरी श्री वानखड़े का स्वागत ग्राम पंचायत की सरपंच सुश्री गुलापी सिदार एवं जनपद सदस्य श्रीमती गीतांजलि पटनायक ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। कार्यक्रम का संचालन जनपद पंचायत तमनार के कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रफुल किंडो ने किया।

श्री नीरज वानखड़े ने अपने संबोधन में भावी जल संकट की आशंका को रेखांकित करते हुए कहा कि यदि अभी से जल संचयन और संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाला समय गंभीर संकट का कारण बन सकता है। उन्होंने ग्रामीणजन, महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जल संरक्षण के सरल एवं प्रभावशाली उपायों की जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र में जल प्रहरी ने प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और जल से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए वैज्ञानिक तथ्यों के साथ जल संचय की अनिवार्यता को स्पष्ट किया। “जल है तो कल है” के संदेश को आत्मसात करते हुए सभी ने जल संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा स्थानीय महिला समूहों की दीदियों और नन्हें बच्चों का सम्मान समारोह। उन्हें मंच से पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया, जिससे जल संरक्षण की भावना को और बल मिला।

गौरतलब है कि नीरज वानखड़े को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019 में “वाटर हीरो” की उपाधि से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही जल शक्ति मंत्रालय द्वारा वर्ष 2022 में उन्हें “जल प्रहरी” की प्रतिष्ठित उपाधि से नवाजा गया। उनका मार्गदर्शन निस्संदेह इस कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान करने वाला रहा।

 

RELATED ARTICLES

बोले तो अपने मन की बात ही बोले होसबोले …..जिन्हे ढंग की बात करने से कन्नी काटनी होती है …मन की बात से भटकाने...

  जिन्हें ढंग की बात करने से कन्नी काटनी होती है, वे मन की बात से भटकाने और बहलाने की पतली गली तलाशते हैं। इन...

खान खनन से प्रभावित आदिवासियों और गैर आदिवासी वनांचल निवासियों की आजीविका पर नहीं हो रही कोई बात ….राजनीतिक दल कर रहे सिर्फ अपने...

      रायगढ़। महाजेंको कोल ब्लॉक के लिए लगभग ढाई हजार हेक्टेयर भू भाग प्रभावित होगा। इसकी वजह से सबसे बड़ी चुनौती आदिवासी और गैर आदिवासी पारंपरिक...

मक्का मदीना से हज कर हाजियों की वापसी पर समाज के लोगों ने किया इस्तकबाल दी बधाई ….40 दिनों बाद अपनों को देख खिले...

        रायगढ़। हज के मुकद्दस सफर से हाजियों की बुधवार को घर वापसी हुई। हमसफर एक्सप्रेस से शहर पहुंचाने पर मुस्लिम समाज के द्वारा रेलवे स्टेशन...

सुरक्षा जवान के रूप में कैरियर वालों के लिए सुनहरा मौका ……..पंजीयन एवं भर्ती हेतु 10 जुलाई से ब्लॉक वार लगेंगे कैम्प…जाने आपके क्षेत्र...

          रायगढ़ 3 जुलाई। मजूदा दौर में बढ़ते औद्योगिकरण के साथ सुरक्षा जवान की मांग बढ़ने लगी है, इस क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले युवाओं के...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments