Thursday, January 8, 2026
Homeआम मुद्देसर्व मुस्लिम समाज की सराहनीय पहल ......  सम्मान समारोह में इनका हुआ...

सर्व मुस्लिम समाज की सराहनीय पहल ……  सम्मान समारोह में इनका हुआ सम्मान ….और कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम  में  मोटीवेट हुए लोग … ….कहा बच्चों के लिए होने चाहिए ऐसे मोटिवेशनल कार्यक्रम … पढ़ें मोटीवेटर रामचंद्र शर्मा ने क्या और क्यों कहा …

 

 

 

 

रायगढ़.सर्व मुस्लिम समाज द्वारा शहर सरकार के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के लिए एक सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया था। साथ ही इस मौके पर माता पिता को अपने बच्चों के करियर को लेकर एक मोटिवेशनल कार्यक्रम भी रखा गया था। जिसमे शहर के विख्यात शिक्षाविद विवेकानंद नेशनल अवार्ड से सम्मानित रामचंद्र शर्मा के मोटिवेशनल स्पीच का भी कार्यक्रम रखा गया था। सम्मान समारोह में मौजूद लोगों ने कहा कि इस तरह के मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। इससे समाज के बच्चों को एक नई दिशा मिल सकती है।

सर्व मुस्लिम समाज द्वारा दिनांक 16.4.25 को सामुदायिक भवन खर्रा घाट बेलादुला में द्वारा नगर सरकार के प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह रखा गया. सम्मान समारोह में नगर निगम के पार्षद विकास ठेठवार, अनुपमा शाखा यादव, श्रीमती सुमित्रा खोलू सारथी, बबलू बरेठ, आरिफ हुसैन श्रीमती ज्योति यादव श्रीमति रेखा देवी, श्रीमती अन्नू सारथी, अक्षय कुलदीप, अमृत काटजू, नरेश कुमार पटेल अमरनाथ रात्रे मोहम्मद नवाब अजय शंकर मिश्रा तथा सलीम नियरिया का सम्मान सर्व मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों द्वारा किया गया.

पदाधिकारियों ने अपने उदबोधन मे आशा व्यक्त किया कि आप लोग जनआकांक्षा अनुरूप रायगढ़ के विकास की नयी इबारत लिखेंगे. कार्यक्रम मे पूर्व पार्षद संजू देवांगन, खोलू सारथी, मदरसा गौसूल वरा इंद्रा नगर के सदर गुलाब खान, मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी बिलासपुर संभाग प्रभारी अतहर हुसैन, चार्टेड अकॉउंटेंट राय साहब की गरिमामय उपस्तिथि रही.

कार्यक्रम के दूसरे चरण में विवेकानंद नेशनल अवार्ड से सम्मानित बेस्ट स्पीकर व मोटीवेटर रामचंद्र शर्मा जी ने तालीम और कैरियर काउंसलिंग के संबंध में उद्बोधन दिया. उन्होंने कहा कि असम्भव कुछ भी नहीं है. यद्यपि आज तालीम के क्षेत्र में मुस्लिम समाज पिछड़ा है.लेकिन सोच बदलने के साथ-साथ उसके शैक्षणिक स्तर में भी बदलाव आ जाएगा. दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा बेहद जरूरी है. तकनीकी हुनर मुसलमान में अधिक है यदि वे आईटीआई जैसे तकनीकी संस्थान से शिक्षा ग्रहण करेंगे तो उनका कार्य करने का स्तर मैं सुधार होगा आर्थिक आय बढ़ेगी. मुस्लिम समाज को शिक्षा को अपनी प्राथमिकता मे रखना चाहिए
*आप बढ़ोगे तो समाज और देश बढ़ेगा*= *रामचंद्र*
प्रसिद्ध शिक्षाविद और मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने पैरेंट्स और युवाओं को उद्धबोधित करते हुए बताया कि पैरेंट्स को समझाया कि जब बच्चा सफल होगा तो समाज और देश सफल होगा इसलिए बच्चों को गाइड करें उनको बतायें कि कैसे पढाई करनी है , कितनी पढाई करनी है , किस करियर के लिए क्या विषय लेना है किस किस प्रकार के एग्जाम होना है और किस प्रकार से देना है इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी ने उनके उदगार को सराहा.सर्व मुस्लिम समाज उनका मोमेंटो देकर सम्मान किया गया.कार्यक्रम मे सर्व मुस्लिम समाज के सरपरस्त शेख कलीमुल्लाह वारसी, नायब सदर हाजी शेख मुबस्सीर हुसैन, मोहम्मद जावेद सेक्रेटरी अब्दुल क़ादिर खजाँची मोहम्मद मतीन कुरैशी प्रवक्ता शाहबाज़ रिज़वी, इमरान आलम खान कानूनी सलाहकार डॉ मुशर्रफ अली, एडवोकेट असलम खान, सह सचिव शमशाद आलम, हिदायत खान संगठन सचिव शब्बीर अहमद साबरी (मन्नू )प्रचार सचिव सैय्यद असगर साबरी सहित हाजी मोहम्मद हुसैन, हाजी शेख हिदायतुल्लाह, नौशाद अली ,मोहम्मद अफ़रोज़,आरिफउद्दीन, बाबर खान, इक़बाल भाई, सैफ रफ़ीक़ नाहेद भाई, मुनीर गौरी, निसार भाई, मोहम्मद नौशाद आलम मोहम्मद तनवीर मोहम्मद कासिम मोहम्मद खुर्शीद आलम मोहम्मदबशीर मोहम्मद रब्बानी आदि काफी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन शेख कलीमुल्लाह वारसी द्वारा किया गया तथा आए हुए मेहमानों का आभार मोहम्मद जावेद द्वारा व्यक्त किया गया. उक्त जानकारी इमरान आलम खान प्रवक्ता सर्व मुस्लिम समाज द्वारा दी गई.

RELATED ARTICLES

रायगढ़ की हवा ज़हर बनी, युवा कांग्रेस का प्रशासन पर सीधा वार “खून से पत्र” …. प्रदूषण पर शासन-प्रशासन मौन….. गांधी प्रतिमा पर अनोखा...

    रायगढ़। जिले में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण ने हालात भयावह बना दिए हैं। कारखानों से निकलता जहरीला धुआं, उड़ती राख और रासायनिक कणों ने शहर...

जयसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण व नाला निर्माण की मांग ….नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने मंत्री ओ.पी. चौधरी को सौंपा पत्र …बारिश में जलभराव, जर्जर...

    रायगढ़। गत 3 जनवरी को वार्ड नंबर 17 में 12 लाख के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों और पार्षद द्वारा वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत...

फर्जी केसीसी और करोड़ों के गबन के आरोप…. सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई की मांग…..शासन प्रशासन पर किसानों का किसान हितार्थ भरोसा...

  रायगढ़/सारंगढ़। सेवा सहकारी समिति मर्यादित में पदस्थ कुछ प्रबंधकों पर किसानों के नाम पर फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण स्वीकृत कर करोड़ों रुपये के...

रायगढ़ में औद्योगिक दुर्घटनाओं पर सख्ती….. तीन कारखानों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज….औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की जांच में उल्लंघन पाए जाने पर श्रम...

  रायगढ़। जिले में स्थापित कारखानों में घटित औद्योगिक दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments