रायगढ़।
2 जुलाई को हज के मुकद्दस सफर से हाजियों की वतन वापसी हो रही है। हाजियों के आगमन पर चाहने वालों में हर्ष व्याप्त है। हज यात्रा में जाना हर मुस्लिम का सपना होता है। मक्का मदीना में हज के अराकान पूरी करने के बाद वतन वापसी हो रही है। इस दौरान 40 दिनों तक मक्का मदीना आराफात के मैदान में हज की प्रक्रिया पूरी करने के बाद लौट रहे हैं। हज के दौरान हाजियों के द्वारा अपने वतन और शहर की अमन चैन की दुवाएं मांगी।
हज कमेटी के सदस्य गुलाम रहमान खान ने बताया कि 40 दिनों के बाद हाजियों का दल मक्का मदीना से रवाना होगा। मदीना से मंगलवार को हाजियों का दल वतन वापसी के लिए निकलेंगे और देर रात नागपुर से पूरी हमसफर एक्सप्रेस से रायगढ़ आने के रवाना होंगे और 2 जुलाई बुधवार की सुबह पौने 10 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे। हज कमेटी के सदस्य गुलाम रहमान खान के द्वारा मुस्लिम समाज से अपील की गई है पाक मुकद्दस मक्का मदीना से हज कर वापस लौटने वाले जायरीनों के इस्तकबाल के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे।
रायगढ़ से हज ए सफर के लिए गए हाजियों का दल जिसमें हाजी शेख मोहम्मद मेराज और उनकी अहलिया,
हज्जन रूखसाना बेगम व बड़ी बहन, हज्जन निगार नाज, हाजी मोहम्मद अमजद वली व उनकी वालिदा, हज्जन सादिका खातून, हज्जन कनीज़ फातिमा का पूरी हमसफर एक्सप्रेस से रायगढ़ वापस हो रहे है।
Recent Comments