रायपुर…छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की 17 वर्षीय किशोरी की 48 डिग्री तक झुकी रीढ़ (Spinal Deformity) को रायपुर स्थित काशी स्पाइन हॉस्पिटल शंकर नगर रोड में सफलतापूर्वक सीधा कर चिकित्सा के क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया गया है।
यह प्रदेश की पहली रीढ़ की सर्जरी थी, जिसे स्पाइनल नेविगेशन सिस्टम (Spinal Navigation System) के उपयोग से किया गया – यह तकनीक अब तक केवल बड़े मेट्रो शहरों में उपलब्ध मानी जाती थी।
इस दुर्लभ सर्जरी को हॉस्पिटल के निर्देशक एवं वरिष्ठ ऑर्थोस्पाइन सर्जन डॉ. विमल अग्रवाल ने अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि मरीज की रीढ़ अत्यधिक मुड़ी हुई थी, जिससे चलने-फिरने और सामान्य जीवन जीने में परेशानी हो रही थी। स्पाइनल नेविगेशन सिस्टम की मदद से ऑपरेशन को बेहद सटीकता और सुरक्षित ढंग से पूरा किया गया।
यह उपलब्धि प्रदेशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
छत्तीसगढ़ के तमाम वरिष्ठ डॉक्टरों ने इस सर्जरी केस की प्रशंसा करते हुए इसे राज्य के लिए गर्व की बात बताया है।
उनका कहना है कि अब मरीजों को मेट्रो शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि छत्तीसगढ़ में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक और विशेषज्ञता उपलब्ध है।
इस सफलता के साथ छत्तीसगढ़ ने स्वास्थ्य क्षेत्र में मध्यभारत ही नहीं, पूरे भारत में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना ली है।
काशी स्पाइन हॉस्पिटल अब रीढ़ की सभी जटिल बीमारियों और सर्जरी के लिए एक आधुनिक और भरोसेमंद केंद्र के रूप में उभर रहा है।
Recent Comments