रायगढ़ । रायगढ़ के पत्रकार लम्बे समय से पत्रकार भवन के लिए संघर्ष रत थे। भूखंड को लेकर वरिष्ठ पत्रकारों के द्वारा लंबे समय से जद्दोजहद कर रहे थे लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे। अब ओपी चौधरी ने तो पत्रकारों का दिल ही जीत लिया है।
उनकी धमक मात्र से न सिर्फ भूखंड आवंटित होने का रास्ता साफ हुआ बल्कि भूखंड की विधिवत राजिष्ट्री भी हो गई कागजात भी प्रेस क्लब के मुखिया के हाथों सौंप दिया। प्रेस क्लब भवन के कागजात हाथ आते ही पत्रकारों में हर्ष व्याप्त हो गया था हो भी क्यों न, लंबे अरसे के बाद प्रेस क्लब भवन की मुराद पूरी होती दिखी इसके बाद भवन निर्माण में फंड की कमी न हो इसके लिए उन्होंने 30 लाख भी उपलब्ध करवा दिया। और यह भी कहा है की भवन हो सुसज्जित फंड की नहीं आएगी कमी। एक बात तो है ऐसा कर उन्होंने तो रायगढ़ के पत्रकारों का दिल ही जीत लिया है।
अब बहुत जल्द भवन निर्माण के लिए विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया जाएगा और बहुत जल्द रायगढ़ के पत्रकारों के पास भी एक सर्व सुविधायुक्त अपना प्रेस क्लब भवन हो जायेगा।

Recent Comments