डी
रायगढ़. छत्तीसगढ़ अधिकारी -कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला शाखा अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह सचिव आर एन साहू ने बताया कि छः ग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ प्रांतीय शाखा रायपुर द्वारा 18 फरवरी को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम कर्मचारियों, पेंशनरो के लंबित मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी ज्ञापन देना सुनिश्चित किया है. इसी तारतम्य मे छः ग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ अध्यक्ष संतोष पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष संजीव सेठी के नेतृत्व कलेक्टर रायगढ़ के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को अपरान्ह 1.30 बजे ज्ञापन सौपेगा.ज्ञापन मे 13 सूत्रीय मांगो का उल्लेख है जिसमें सबसे प्रमुख मांग महंगाई भत्ते की है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों और पेंशनरों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है जबकि केंद्र एवं मध्य प्रदेश के कर्मचारियों तथा पेंशनरो को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है. लंबित दो प्रतिशत महंगाई भत्ता के लिए देय तिथी से आदेश जारी करने की मांग प्रमुख मांग है.
छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह प्रांतीय सचिव राजेंद्र साव सचिव आर एन साहू के अलावा जिला कार्यकारणी के पदाधिकारी साथी बीपी गिल्ले साथी अमृत लाल हिमधर,साथी एस एल भगत,साथी गोकुल प्रसाद पटेल, साथी गणेश मिश्रा. साथी एम एस यादव, साथी नीलमणि पाणिग्रही. साथी मोहन श्रीवास साथी रवि शंकर गुप्ता, साथी विद्याधर प्रधान साथी टिल्नो राम पटेल, साथी नंदलाल डनसेना साथी विनय मोहन ठेठवार साथी कमल किशोर स्वर्णकार, साथी प्रदीप चौबे साथी धीरेंद्र त्रिपाठी साथी एसपी तिवारी साथी जेपी गुप्ता, साथी पी सी साहू, साथी यू आर पटेल, साथी भूषण सिंह राजपूत, साथी हरिशंकर साहू तथा श्रीमती शारदा मिश्रा ने सभी पेंशनर्स साथियों से ज्ञापन कार्यक्रम मे सम्मलित हो कर अपने जायज हक़ के लिए आवाज़ बुलंद करने की अपील की है.
Recent Comments