रायगढ़।
गत 3 जनवरी को वार्ड नंबर 17 में 12 लाख के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों और पार्षद द्वारा वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया साथ ही वार्डवासी और वार्ड पार्षद नेता प्रतिपक्ष के द्वारा वित्त मंत्री ओपी चौधरी को ज्ञापन सौंपा। वार्ड की जनता वित्त मंत्री को अपने बीच पाकर बेहद हर्षित दिखे और वार्ड विकास के प्रति मंत्रीजी का आभार जताया। वार्ड वासियों और पार्षद द्वारा सौंपे पत्र को पढ़ते हुए उन्होंने नवीन ओपन जिम स्थापना की बात भी कही।
नगर पालिक निगम रायगढ़ के नेता प्रतिपक्ष शेख सलीम नियारिया ने वित्त, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी को पत्र लिखकर वार्ड क्रमांक 17 स्थित जयसिंह तालाब गार्डन के सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण के साथ-साथ जयहिंद गली से जोहल पैलेस तक नाला निर्माण की मांग की है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि जयसिंह तालाब गार्डन का निर्माण कई दशक पूर्व हुआ था, जो अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। शहर के मध्य स्थित होने के कारण यहां सुबह-शाम बड़ी संख्या में नागरिक स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं, ऐसे में गार्डन का आधुनिकीकरण आवश्यक हो गया है। इस कार्य के लिए लगभग 61 लाख रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है जिसकी स्वीकृति अपेक्षित है।
पत्र में आगे जयहिंद गली क्षेत्र में वर्षों पुराने खुले और क्षतिग्रस्त नाले की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया है। नाले के जर्जर होने से बारिश के समय आसपास के घरों में पानी भर जाता है, जिससे नागरिकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। साथ ही पास स्थित गौशाला में रखे बीमार व घायल पशुओं के नाले में गिरने की घटनाएं भी होती रहती हैं। नाला कवर होने से न केवल जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि उत्कल समाज द्वारा निर्मित नीलाचल भवन में आयोजनों के दौरान पार्किंग की समस्या का भी समाधान होगा। नेता प्रतिपक्ष ने दोनों कार्यों के लिए शीघ्र स्वीकृति एवं राशि की घोषणा करने का आग्रह किया है।

Recent Comments