रायगढ़।
रायगढ़ आज गंभीर पर्यावरण संकट के दौर से गुजर रहा है। शहर की हवा, पानी और मिट्टी खतरनाक स्तर तक प्रदूषित हो चुकी है। कारखानों से निकलने वाला धुआं, राख और रासायनिक कण वातावरण में घुलकर आम नागरिकों के स्वास्थ्य पर सीधा हमला कर रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि सांस लेना भी लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई और औद्योगिक प्रदूषण ने पूरे क्षेत्र को बीमारियों की गिरफ्त में ला दिया है, जिससे शायद ही कोई घर अछूता हो।
‘अब नहीं जागे तो समझो फिर कभी नहीं’ रक्त से पत्र लिखकर होगा जनजागरण
इस बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ रायगढ़ को जगाने के लिए युवा कांग्रेस ने निर्णायक कदम उठाने का ऐलान किया है। जनजागरण के तहत युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नागरिक महामहिम राष्ट्रपति, माननीय चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया तथा शासन-प्रशासन को अपने रक्त से पत्र लिखकर पर्यावरणीय संकट की गंभीरता से अवगत कराएंगे। यह प्रतीकात्मक लेकिन बेहद संवेदनशील कदम प्रशासन को झकझोरने और समस्या के स्थायी समाधान की मांग को मजबूती देगा।
यह कार्यक्रम 05 जनवरी 2026 सोमवार को दोपहर 11:30 बजे से गांधी प्रतिमा के पास, रायगढ़ में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन युवा कांग्रेस जिला रायगढ़ शहर द्वारा किया जा रहा है। जिसके संयोजक आशीष जायसवाल (अध्यक्ष) हैं।
युवा कांग्रेस ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस लड़ाई में आगे आएं, क्योंकि यह सिर्फ आंदोलन नहीं, बल्कि रायगढ़ के भविष्य और जीवन की रक्षा की लड़ाई है।

Recent Comments