Sunday, July 6, 2025
Homeआम मुद्देऔर अंततः झुकना पड़ा प्रबंधन को ...बरौद विस्थापितों की मांग हुई पूरी...

और अंततः झुकना पड़ा प्रबंधन को …बरौद विस्थापितों की मांग हुई पूरी …त्रिपक्षीय समझौता पर हुई हस्ताक्षर, 6 माह के भीतर ग्रामीणों के पक्ष में एसईसीएल बोर्ड से कराई जाएगी मांग पूरी,

 

रायगढ़।

बरौद विस्थापित परिवारों का विस्थापन लाभ बढ़ोत्तरी को लेकर अंततः मांगे पूरी हो गई। प्रभावित ग्रामीणों एसईसीएल के अधिकारी और जिला प्रशासन की मौजूदगी में त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर हुए। बैठक में अनुरूध्द सिंह महाप्रबंधक रायगढ़ क्षेत्र महाप्रबंधक (खनन) / उपक्षेत्रीय प्रबंधक बरौद उपक्षेत्र अरविंद राय ने तहसीलदार घरघोड़ा मनोज कुमार गुप्ता के समक्ष ग्रामीणों की मांगों को पूरा किया गया और 6 माह का इसके लिए समय लिया गया है।


बरौद विस्थापित परिवारों द्वारा दिनांक 01 अप्रैल 2025 को अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बिलासपुर तथा कलेक्टर रायगढ़ महाप्रबंधक रायगढ़ क्षेत्र तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सांसद महोदय क्षेत्र क्रमांक 02 विधायक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19 तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा विभागीय अधिकारियों को कार्यालय ग्राम पंचायत बरौद लेटर हेड में संबोधित करते हुए पूर्व में समझौता दिनांक 10.01.2024 को महाप्रबंधक एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र के अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ दो पक्षीय बैठक कर सहमति बनी थी । विस्थापन लाभ पुनर्वास के बदले एकमुश्त विस्थापन लाभ 03 लाख के अतिरिक्त 05 लाख बोनस एक्सग्रेसिया/प्रोत्साहन राशि कोरबा जिले के सराईपाली परियोजना के ग्राम बुड़बुड़ के आधार से लाभ सुनिश्चित किये जाने की सहमति बनी थी तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु क्षेत्र कार्यालय से मुख्य मुख्यालय बिलासपुर हेतु अग्रेषित किया जावेगा लेकिन एसईसीएल प्रबंधन द्वारा 14 महिने से ग्रामीणों के पक्ष में सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है।

जिसको लेकर पुनः नाराज ग्रामीणों ने पुनर्वास के बदले एकमुश्त वित्तीय सहायता राशि विस्थापन लाभ 03 लाख एवं अतिरिक्त 05 लाख बोनस/एक्सग्रेसिया प्रोत्साहन राशि के रूप में मांग को लेकर प्रति परिवार को दिये जाने हेतु ज्ञापन दिया गया था। जिसको लेकर दिनांक 16/04/2025 को बरौद विस्थापित परिवारों द्वारा बरौद खदान बंद का आव्हान किया गया है ।

इसी तारतम्य में महाप्रबंधक रायगढ़ क्षेत्र के अनिरुद्ध सिंह अध्यक्षता में तहसीलदार (राजस्व) घरघोड़ा मनोज कुमार गुप्ता के बीच मध्यस्थता में एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के उच्च प्रबंधन से विस्थापन लाभ बढ़ोतरी के संदर्भ में सलाह एवं विशेष चर्चा की गई। जिसमें विस्थापित परिवारों को निम्नलिखित अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ त्रिपक्षीय समझौता हुआ की प्रति परिवार को 03 लाख तथा अतिरिक्त बोनस पारितोषिक /प्रोत्साहन राशि 05 लाख रुपए करने हेतु एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर भेजा जायेगा एवं नवीन प्रस्ताव को 06 माह के भीतर एसईसीएल बोर्ड से मांग पूर्ण करा कर ग्रामीणों के पक्ष में निर्णय करा कर लाया जाऐगा।

उक्त आशय के साथ दिनांक 15 .04.2025 समय- शाम 6.00 विस्थापित ग्राम बरौद के उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि रथमिला राठिया सरपंच श्वेता राठिया उपसरपंच परमानंद यादव वार्ड पंच जागर साय चौहान वार्ड पंच, कमला राठिया सनत कुमार राठिया सेतकुमार राठिया बलदेव बेहरा सरमात्मा यादव रामकुमार झरिया ,शौकी लाल महंत भरत लाल झरिया नरिहर दास एवं सैकड़ों में ग्रामीणों एवं एसईसीएल प्रतिनिधि विरेन्द्र गजवेर एरिया भू-अर्जन अधिकारी ओकरसिह उपक्षेत्रीय कॉमिक प्रबंधन ओमप्रकाश अटल ख़ान प्रबंधन बरौद तथा प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार घरघोड़ा ,पटवारी बरौद हा.नम्बर 04 सिंदर के उपस्थित में अपसी सहमति के साथ उपरोक्त अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया एवं बैठक पर सहमति बनी है की एसईसीएल सराईपाली परियोजना के ग्राम बुड़बुड़ के तर्ज़ पर ही लाभ सुनिश्चित किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

बोले तो अपने मन की बात ही बोले होसबोले …..जिन्हे ढंग की बात करने से कन्नी काटनी होती है …मन की बात से भटकाने...

  जिन्हें ढंग की बात करने से कन्नी काटनी होती है, वे मन की बात से भटकाने और बहलाने की पतली गली तलाशते हैं। इन...

खान खनन से प्रभावित आदिवासियों और गैर आदिवासी वनांचल निवासियों की आजीविका पर नहीं हो रही कोई बात ….राजनीतिक दल कर रहे सिर्फ अपने...

      रायगढ़। महाजेंको कोल ब्लॉक के लिए लगभग ढाई हजार हेक्टेयर भू भाग प्रभावित होगा। इसकी वजह से सबसे बड़ी चुनौती आदिवासी और गैर आदिवासी पारंपरिक...

मक्का मदीना से हज कर हाजियों की वापसी पर समाज के लोगों ने किया इस्तकबाल दी बधाई ….40 दिनों बाद अपनों को देख खिले...

        रायगढ़। हज के मुकद्दस सफर से हाजियों की बुधवार को घर वापसी हुई। हमसफर एक्सप्रेस से शहर पहुंचाने पर मुस्लिम समाज के द्वारा रेलवे स्टेशन...

सुरक्षा जवान के रूप में कैरियर वालों के लिए सुनहरा मौका ……..पंजीयन एवं भर्ती हेतु 10 जुलाई से ब्लॉक वार लगेंगे कैम्प…जाने आपके क्षेत्र...

          रायगढ़ 3 जुलाई। मजूदा दौर में बढ़ते औद्योगिकरण के साथ सुरक्षा जवान की मांग बढ़ने लगी है, इस क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले युवाओं के...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments