रायगढ़।
कोयला खदान के लिए पेड़ों की कटाई का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। जिले में हो रहे अंधाधुंध पेड़ों की कटाई और औद्योगिक प्रदूषण के खिलाफ आज युवा कांग्रेस जंगी प्रदर्शन करने जा रही है।
प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस राकेश पांडेय के आव्हान पर आज बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट हो कर पेड़ों की कटाई के खिलाफ हुंकार भरेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवा कांग्रेस कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और पेड़ो की कटाई को लेकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। तमनार के मुड़ागाव में महाजेंकों की ठेका कम्पनी अडानी इंटरप्राइजेस के द्वारा जिस तरह से पुलिस और प्रशासन के खौफ के साय तले हरे भरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर दी गई इससे ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। ग्रामीणों के समर्थन में पूरी कांग्रेस सड़क पर उतर आई है।
युवा कांग्रेस आज बढ़ते प्रदूषण और पेड़ों की कटाई को लेकर काली पट्टी पहनकर हाथों में पौधे लिए हुए प्रदर्शन करने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय से युवा कांग्रेसियों के द्वारा काली पट्टी पहनकर हाथों में पौधे लेकर विरोध में उतरेंगे।
Recent Comments