रायगढ़।
बहुजन समाज पार्टी ज़िला इकाई के तत्वावधान में बहुजन कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से ज़िला प्रशासन को स्थानीय डॉ अम्बेडकर के आदम क़द प्रतिमा पर किसी मनुवादी विकृत मानसिकता रुपी दानव द्वारा मुख में कालिख पोते जाने जाने के विरोध में उक्त कृत करने वाले को तत्काल अरेस्ट करने, अम्बेडकर प्रतिमा के आसपास CC कैमरा लगाने एवं एक केयर टेकर नियुक्त करने, सोंन्द्रियकरण जैसे मांगों के विषय में.ज्ञापन सौंपा गया. इन मांगों को पूर्ण करने 3 दिनों का समय प्रशासन को दिया गया यदि शासन इन मुद्दों का समय सीमा में निराकरण. नहीं करती है तो भविष्य में उग्र आंदोलन की चेतावनी देकर फिलहाल आंदोलन को स्थगित किया गया है, संयुक्त मोर्चा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर विरोध दर्ज कराया सय्यद शहबाज़ रिज़वी ज़िलाध्यक्ष बसपा रायगढ़ ने उक्त घटना की तीव्र निंदा करते हुए देश में दो प्रकार की विचारधारा का ज़िक्र करते हुए जानकारी दी गई कि एक, अम्बेडकर वाद , दूसरा मनुवाद,.. भारत रत्न संविधान निर्माता, दलित शोषित समाज के मसीहा डॉ अम्बेडकर का अपमान देश में समय समय पर होता रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 09 जून 2025 रात्री में बाबा साहब के मुख में कालिख पोतने की घटना घटित हुई है जो असहनीय और घोर निंदनीय और अक्षम है, ऐसे कृत मनुवादियों द्वारा ही की जा सकती जो संविधान को बदलने की मुहिम चला रहे हैँ, चुकी बसपा देश की मात्र पार्टी है जो बाबा साहब के आदर्श वादी भारत के संविधान पर अग्रसरहै इसलिए स्वाभाविक है कि हम बसपा के बहुजन समाज के लोग बाबा साहब के अपमान को कतई सहन नहीं करेंगें, ज़िला के बसपा कोषाध्यक्ष माननीय रामकृष्ण खटर्जी ने भी सभा को सम्बोधित कर जिसने भी बाबा साहब का अपमान किया है उसे तत्काल सज़ा दिलाई जाए मांग की है .
Recent Comments