रायगढ़। अग्र समाज के युवा नेता गोपाल बापोडिया शुक्रवार की सुबह गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए। यह कदम उन्होंने अमित बघेल द्वारा दिए गए कथित आहतजनक बयान के विरोध में उठाया है। श्री बापोडिया ने कहा कि अमित बघेल के बयान ने समाज की भावनाओं को गहराई से ठेस पहुंचाई है।

समाज के लोगों ने पहले ही एसपी रायगढ़ को ज्ञापन सौंपकर अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से नाराज होकर वे धरने पर बैठ गए।

धरना शुरू होने के बाद से ही अग्र समाज के लोगों का समर्थन लगातार बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में लोग धरना स्थल पर पहुंचकर गोपाल बापोडिया के साथ एकजुटता दिखा रहे हैं। गोपाल कहना है कि जब तक अमित बघेल के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। अग्र समाज ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। गोपाल बापोडिया ने कहा की अमित बघेल के विवादित बयान समाज को आहत करने वाला रहा है। इसके विवादित बयान पर अग्र समाज द्वारा पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है लेकिन गोपाल बापोडिया ने कहा की अमित बघेल का बयान मुझे अंदर तक आहत किया है जब तक अमित बघेल की गिरफ्तारी नहीं होती मैं शांत बैठने वाला नहीं हूं समाज में सौहार्द्य बिगाड़ने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। धरने पर बैठने के बाद से लगातार उन्हे मिलता जन समर्थन उनके उत्साह को बढ़ा रहा है।

Recent Comments