Saturday, January 10, 2026
Homeआम मुद्देअमित बघेल के विवादित बयान से भड़का अग्र समाज ... युवा नेता...

अमित बघेल के विवादित बयान से भड़का अग्र समाज … युवा नेता गोपाल बापोडिया गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे… विवादित बोल के खिलाफ अमित बघेल की तत्काल गिरफ्तारी की मांग… बढ़ रहा है गोपाल के धरने को जनसमर्थन

 

रायगढ़। अग्र समाज के युवा नेता गोपाल बापोडिया शुक्रवार की सुबह गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए। यह कदम उन्होंने अमित बघेल द्वारा दिए गए कथित आहतजनक बयान के विरोध में उठाया है। श्री बापोडिया ने कहा कि अमित बघेल के बयान ने समाज की भावनाओं को गहराई से ठेस पहुंचाई है।

गोपाल बापोडिया

समाज के लोगों ने पहले ही एसपी रायगढ़ को ज्ञापन सौंपकर अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से नाराज होकर वे धरने पर बैठ गए।

धरना शुरू होने के बाद से ही अग्र समाज के लोगों का समर्थन लगातार बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में लोग धरना स्थल पर पहुंचकर गोपाल बापोडिया के साथ एकजुटता दिखा रहे हैं। गोपाल  कहना है कि जब तक अमित बघेल के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। अग्र समाज ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। गोपाल बापोडिया ने कहा की अमित बघेल के विवादित बयान समाज को आहत करने वाला रहा है। इसके विवादित बयान पर अग्र समाज द्वारा पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है लेकिन गोपाल बापोडिया ने कहा की अमित बघेल का बयान मुझे अंदर तक आहत किया है जब तक अमित बघेल की गिरफ्तारी नहीं होती मैं शांत बैठने वाला नहीं हूं समाज में सौहार्द्य बिगाड़ने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। धरने पर बैठने के बाद से लगातार उन्हे मिलता जन समर्थन उनके उत्साह को बढ़ा रहा है।

RELATED ARTICLES

रायगढ़ की हवा ज़हर बनी, युवा कांग्रेस का प्रशासन पर सीधा वार “खून से पत्र” …. प्रदूषण पर शासन-प्रशासन मौन….. गांधी प्रतिमा पर अनोखा...

    रायगढ़। जिले में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण ने हालात भयावह बना दिए हैं। कारखानों से निकलता जहरीला धुआं, उड़ती राख और रासायनिक कणों ने शहर...

जयसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण व नाला निर्माण की मांग ….नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने मंत्री ओ.पी. चौधरी को सौंपा पत्र …बारिश में जलभराव, जर्जर...

    रायगढ़। गत 3 जनवरी को वार्ड नंबर 17 में 12 लाख के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों और पार्षद द्वारा वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत...

फर्जी केसीसी और करोड़ों के गबन के आरोप…. सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई की मांग…..शासन प्रशासन पर किसानों का किसान हितार्थ भरोसा...

  रायगढ़/सारंगढ़। सेवा सहकारी समिति मर्यादित में पदस्थ कुछ प्रबंधकों पर किसानों के नाम पर फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण स्वीकृत कर करोड़ों रुपये के...

रायगढ़ में औद्योगिक दुर्घटनाओं पर सख्ती….. तीन कारखानों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज….औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की जांच में उल्लंघन पाए जाने पर श्रम...

  रायगढ़। जिले में स्थापित कारखानों में घटित औद्योगिक दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments