Monday, January 12, 2026
Homeआम मुद्देऔद्योगिक सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर चार उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई, जिंदल...

औद्योगिक सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर चार उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई, जिंदल पर ₹6.40 लाख का जुर्माना…. श्रम न्यायालय ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई प्रबंधकों को आरोपी बनाया… सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सख्त रुख

 

 

रायगढ़। औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग, रायगढ़ ने जिले में स्थापित कई उद्योगों में दुर्घटनाओं और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन की जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की है। उप संचालक राहुल पटेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुल चार प्रकरणों में श्रम न्यायालय रायगढ़ के माध्यम से कार्रवाई की गई है, जबकि जिंदल के एक मामले में भारी आर्थिक दंड लगाया गया है।

जांच में पाया गया कि उद्योगों द्वारा कारखाना अधिनियम 1948, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम 1996 तथा सेवा शर्त विनियमन नियम 2008 के कई प्रावधानों का उल्लंघन किया गया था।
पहले प्रकरण में मोहित कुमार मिश्रा, कारखाना प्रबंधक (मेसर्स एनआर इस्पात एंड पावर प्रा. लि.) पर धारा 72(2)(ए) और नियम 73(1) का उल्लंघन पाया गया। दूसरे मामले में विनय कुमार शर्मा, कारखाना प्रबंधक (सिंघल स्टील एवं पावर लि.) के खिलाफ धारा 72(2)(ए) और नियम 73(1) के तहत कार्रवाई की गई।
तीसरे मामले में प्रदीप कुमार एस. (सिंघल स्टील पावर लि.) पर धारा 72(2)(ए) और नियम 21(1)(4) के उल्लंघन का दोष सिद्ध हुआ। चौथे मामले में विनय कुमार शर्मा और अनुप कुमार दास पर भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम के नियम 44, 47 और 5(1) के तहत प्रकरण दर्ज हुआ।
सबसे बड़ी कार्रवाई में मेसर्स जिंदल स्टील लिमिटेड, नाहरपाली के कारखाना प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के उल्लंघन पर ₹6,40,000 का दंड श्रम न्यायालय द्वारा अधिरोपित किया गया है।
विभाग ने कहा है कि उद्योगों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर अब सख्त निगरानी और कठोर कार्रवाई का क्रम जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

रायगढ़ की हवा ज़हर बनी, युवा कांग्रेस का प्रशासन पर सीधा वार “खून से पत्र” …. प्रदूषण पर शासन-प्रशासन मौन….. गांधी प्रतिमा पर अनोखा...

    रायगढ़। जिले में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण ने हालात भयावह बना दिए हैं। कारखानों से निकलता जहरीला धुआं, उड़ती राख और रासायनिक कणों ने शहर...

जयसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण व नाला निर्माण की मांग ….नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने मंत्री ओ.पी. चौधरी को सौंपा पत्र …बारिश में जलभराव, जर्जर...

    रायगढ़। गत 3 जनवरी को वार्ड नंबर 17 में 12 लाख के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों और पार्षद द्वारा वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत...

फर्जी केसीसी और करोड़ों के गबन के आरोप…. सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई की मांग…..शासन प्रशासन पर किसानों का किसान हितार्थ भरोसा...

  रायगढ़/सारंगढ़। सेवा सहकारी समिति मर्यादित में पदस्थ कुछ प्रबंधकों पर किसानों के नाम पर फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण स्वीकृत कर करोड़ों रुपये के...

रायगढ़ में औद्योगिक दुर्घटनाओं पर सख्ती….. तीन कारखानों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज….औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की जांच में उल्लंघन पाए जाने पर श्रम...

  रायगढ़। जिले में स्थापित कारखानों में घटित औद्योगिक दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments