Tuesday, January 6, 2026
Homeआम मुद्देअनंत कॉलेज रायगढ़ में ‘व्यक्तित्व विकास’ पर विशेष सत्र का आयोजन ....उत्तम...

अनंत कॉलेज रायगढ़ में ‘व्यक्तित्व विकास’ पर विशेष सत्र का आयोजन ….उत्तम मेमोरियल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गोमती सिंह मुख्य वक्ता ने ये कहा …पढ़ें पूरी खबर

 

 

रायगढ़ ।

अनंत कॉलेज रायगढ़ में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु ‘व्यक्तित्व विकास (Personality Development)’ विषय पर एक विशेष सत्र का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तम मेमोरियल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गोमती सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि को आईटी विभाग के होशलाल नायक सर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानपूर्वक किया गया। सत्र के दौरान डॉ. गोमती सिंह ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व, संचार, आत्मविश्वास, और कैरियर विकास से संबंधी महत्वपूर्ण एवं व्यवहारिक जानकारियाँ प्रदान कीं।

कार्यक्रम में PGDCA, DCA, BCA, BA तथा B.Com लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने मुख्य वक्ता से प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया, जिससे सत्र अत्यंत संवादात्मक और प्रभावी रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। आईटी विभाग के  विवेक गुप्ता, होशलाल नायक,  रंजीत प्रजापति एवं अन्य शिक्षक चित्ररेखा,आंचल,दिपिका,सुधा,सिमरन, अश्विनी, हीरा, गुलशन और हसीना मैम ने कार्य में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

कॉलेज की प्राचार्या सुश्री नम्रता जलछत्री ने कहा—
“ऐसे सत्र विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और व्यक्तित्व के निर्माण में अत्यंत सहायक होते हैं। हमारा उद्देश्य केवल अकादमिक शिक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को व्यावहारिक जीवन एवं करियर चुनौतियों के लिए तैयार करना है।”

कॉलेज के डायरेक्टर आदरणीय श्री गौतम चौधरी ने कहा— “अनंत कॉलेज सदैव विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नई सीख का मंच प्रदान करता है। हमें विश्वास है कि आज की कार्यशाला से विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरणा और सकारात्मक दिशा मिली होगी।”
कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, और विद्यार्थियों ने इसे अत्यंत उपयोगी, प्रेरणादायी एवं ज्ञानवर्धक बताया।

— अनंत कॉलेज, रायगढ़

RELATED ARTICLES

रायगढ़ की हवा ज़हर बनी, युवा कांग्रेस का प्रशासन पर सीधा वार “खून से पत्र” …. प्रदूषण पर शासन-प्रशासन मौन….. गांधी प्रतिमा पर अनोखा...

    रायगढ़। जिले में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण ने हालात भयावह बना दिए हैं। कारखानों से निकलता जहरीला धुआं, उड़ती राख और रासायनिक कणों ने शहर...

जयसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण व नाला निर्माण की मांग ….नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने मंत्री ओ.पी. चौधरी को सौंपा पत्र …बारिश में जलभराव, जर्जर...

    रायगढ़। गत 3 जनवरी को वार्ड नंबर 17 में 12 लाख के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों और पार्षद द्वारा वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत...

फर्जी केसीसी और करोड़ों के गबन के आरोप…. सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई की मांग…..शासन प्रशासन पर किसानों का किसान हितार्थ भरोसा...

  रायगढ़/सारंगढ़। सेवा सहकारी समिति मर्यादित में पदस्थ कुछ प्रबंधकों पर किसानों के नाम पर फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण स्वीकृत कर करोड़ों रुपये के...

रायगढ़ में औद्योगिक दुर्घटनाओं पर सख्ती….. तीन कारखानों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज….औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की जांच में उल्लंघन पाए जाने पर श्रम...

  रायगढ़। जिले में स्थापित कारखानों में घटित औद्योगिक दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments