Sunday, July 6, 2025
Homeआम मुद्देतमनार के आदिवासियों के बीच सोमवार को पहुंचेंगे डॉ.महंत .....विधानसभा नेता विपक्ष...

तमनार के आदिवासियों के बीच सोमवार को पहुंचेंगे डॉ.महंत …..विधानसभा नेता विपक्ष के दौरै से जंगल बचाने की मुहीम को मिलेगी धार – हरेराम तिवारी

 

रायगढ़। भाजपा सरकार की सह और समर्थन रायगढ़ की हरियाली को बेदर्दी से कुचलने पर आमादा अदाणी उद्योग के मनमानी के विरुद्ध सामुदायिक भागीदारी को समर्थन देने छग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा वर्तमान में छग विधनसभा के नेता विपक्ष डॉ.चरणदास महंत सोमवार को तमनार के मुड़ागांव पहुंच रहे हैं। यहां क्षेत्रीय विधायक लगातार वृक्ष काटने का मुखर विरोध कर धरना प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए छग प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हरेराम तिवारी ने बताया कि विधानसभा नेता विपक्ष के दौरे से जंगल बचाने की मुहीम को नई दिशा और गति मिलेगी और उनके नेतृत्व और समर्थन से स्थानीय समुदायों और पर्यावरण संगठनों को मजबूत सहयोग मिलेगा जिससे जंगल संरक्षण के प्रयासों में और अधिक प्रभावी परिणाम प्राप्त होने के आसार प्रबल होगें।श्री तिवारी ने बताया कि हाल ही में पीसीसी चीफ दीपक बैज मुड़ागांव में जनसभा लेकर तमनार की प्राकृतिक सम्पदा को बचाने की मुहीम में शामिल आदिवासी ग्रामीणों के आंदोलन को मजबूत करने और हर मोर्चे पर कंधा मिलाकर खड़े रहने का आश्वासन दे चुके हैं। बैज के बाद अब पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ.महंत के प्रभावित क्षेत्र में दौरे से जंगल संरक्षण के लिए स्थायी समाधान खोजने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएगें जिससे स्थानीय समुदायों को जंगल संरक्षण में सक्रिय रूप से शामिल करने के लिए योजनाएं बनाने और सरकार की सह पर रायगढ़ तथा तमनार में बढ़ती औद्यौगिक तानाशाही के विरोध कांग्रेस के एक निर्णायक आंदोलन को मजबूती मिल सकेगी।डॉ.महंत के दौरे की खबर से ही सरकार और स्थानीय प्रशासन के कान खड़े हो गये हैं।

*सरगुजा,जशपुर होते हुए पहुंचेंगें तमनार*

जारी प्रोटोकाल के अनुसार विधानसभा नेता विपक्ष डॉ.चरणदास महंत 30 जून को सुबह कोरबा से अंबिकापुर प्रस्थान करेंगें।वहां से अपरान्ह 3 बजे जशपुर जिले के पत्थलगांव पहुंचकर पूर्व सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक गोमती साय के माताजी के अवसान पर उनके निवास पहुंच अपनी शोक संवेदना व्यक्त करेंगें। इसके बाद शाम करीब 6 बजे डॉ.महंत तमनार के मुड़ागांव पहुंचकर प्रभावित ग्रामीणों के बीच जन संवाद करेंगें।डॉ.महंत तमनार से ही कार्यक्रम पश्चात गृहक्षेत्र कोरबा लौट जाएंगे।

RELATED ARTICLES

बोले तो अपने मन की बात ही बोले होसबोले …..जिन्हे ढंग की बात करने से कन्नी काटनी होती है …मन की बात से भटकाने...

  जिन्हें ढंग की बात करने से कन्नी काटनी होती है, वे मन की बात से भटकाने और बहलाने की पतली गली तलाशते हैं। इन...

खान खनन से प्रभावित आदिवासियों और गैर आदिवासी वनांचल निवासियों की आजीविका पर नहीं हो रही कोई बात ….राजनीतिक दल कर रहे सिर्फ अपने...

      रायगढ़। महाजेंको कोल ब्लॉक के लिए लगभग ढाई हजार हेक्टेयर भू भाग प्रभावित होगा। इसकी वजह से सबसे बड़ी चुनौती आदिवासी और गैर आदिवासी पारंपरिक...

मक्का मदीना से हज कर हाजियों की वापसी पर समाज के लोगों ने किया इस्तकबाल दी बधाई ….40 दिनों बाद अपनों को देख खिले...

        रायगढ़। हज के मुकद्दस सफर से हाजियों की बुधवार को घर वापसी हुई। हमसफर एक्सप्रेस से शहर पहुंचाने पर मुस्लिम समाज के द्वारा रेलवे स्टेशन...

सुरक्षा जवान के रूप में कैरियर वालों के लिए सुनहरा मौका ……..पंजीयन एवं भर्ती हेतु 10 जुलाई से ब्लॉक वार लगेंगे कैम्प…जाने आपके क्षेत्र...

          रायगढ़ 3 जुलाई। मजूदा दौर में बढ़ते औद्योगिकरण के साथ सुरक्षा जवान की मांग बढ़ने लगी है, इस क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले युवाओं के...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments