वार्ड क्रमांक 14की पार्षद ने सफाई कर्मियों को रेनकोट मुहैया कराने बाबत निगम आयुक्त को लिखा पत्र
अनुपमा शाखा यादव ने बताया बारिश में भीगकर कार्य करना कष्टप्रद
रायगढ .
नगर निगम वार्ड कमांक 14 की जागरूक पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने प्रदेश में मानसून आरंभ हो जाने और चार माह वर्षाऋतु में बारिश के कारण सफाई कामगारों व स्वच्छता दीदीयों को कार्य करने में कठिनाईयों का सामना करने की स्थिति को ध्यान रखकर नगर निगम के आयुक्त को इस आशय से संबंधित पत्र लिखते हुए कहा कि घरों का कचरा नियमित रूप से उठाव हो, नाली की सफाई हो इसके लिए इनको रैन कोट प्रदाय किया जाये। ताकि नियमित समय पर ये अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकें।
अनुपमा ने अपने पत्र में माननीय आयुक्त महोदय से अनुरोध किया है कि बारिश के दिनों में सफाई कामगारों व स्वच्छता दीदीयों के पास रैन कोट नहीं रहने के कारण व्यवस्था बिगड़ती है यथा समय काम नहीं हो पाता व उनके स्वास्थ्य पर भी भीगकर कार्य करने की वजह से प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है अतः इस समस्या के निदान हेतु शीघ्रतिशीघ्र रेनकोट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करना आवश्यक है।
Recent Comments