Tuesday, January 13, 2026
Homeआम मुद्देजननेता रोशनलाल अग्रवाल की जयंती के अवसर पर कल 20 जून को अग्रोहा...

जननेता रोशनलाल अग्रवाल की जयंती के अवसर पर कल 20 जून को अग्रोहा भवन में होगा रक्तदान शिविर…पिछले चार वर्षों से लगातार समर्थक और प्रशंसक कर रहे सफल आयोजन

 

अधिक संख्या में न्यू ब्लड डोनर तैयार करना है उद्देश्य

रायगढ़। गौरीशंकर मंदिर निकट स्थित अग्रोहा भवन में कल 20 जून को जननेता रोशनलाल अग्रवाल की जयंती के उपलक्ष्य में कमलम परिवार व रक्तवीर परिवार के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। विदित हो पिछले चार वर्षों से लगातार उनकी याद में उनके समर्थकों व प्रशंसकों द्वारा उक्त कार्यक्रम किया जा रहा है। कल 20 जून को 5वाँ रक्तदान शिविर होगा। जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में न्यू ब्लड डोनर तैयार करना है। अमूमन देखने को मिलता है कि लोग रक्तदान करने से डरते है और आजीवन कभी ब्लड डोनेट नही कर पाते है। जबकि अनेकानेक फायदे है। स्वयं डॉ भी रक्तदान करते है। एक बार ब्लड डोनेट करने के बाद उसका अंदर का डर खत्म हो जाएगा। विषम परिस्थितियों में स्वयं ब्लड डोनेट कर पायेगा।

उल्लेखनीय है कि हमारे शहर के लोकप्रिय पूर्व विधायक व श्रध्देय जननेता रोशनलाल अग्रवाल की जयंती 20 जून 2025 शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक अग्रोहा भवन रायगढ़ में होगा। ब्लड डोनेट करने के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास प्राथमिकता से किया जा रहा है। जो व्यक्ति ब्लड डोनेट करने से डरते है और अब तक कभी रक्तदान नही किया है। ऐसे लोगो को जागरूक कर ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित करना है। पिछले वर्ष की भाति इस वर्ष भी रायगढ़ रक्तवीर परिवार व कमलम परिवार द्वारा आव्हान किया जा रहा है कि पूर्व विधायक जननेता स्व. रोशनलाल अग्रवाल जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर रक्तदान करें। उनके समर्थकों, प्रशंसकों व आमजनों से अपील है कि रक्तदान के महत्व व उसकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में रक्तदान करने कल 20 जून 2025 को अग्रोहा भवन, गौरीशंकर मंदिर चौक रायगढ़ पहुंचे। स्वेईच्छा से रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने के साथ ही जन चेतना का कार्य करने का अवसर है। हमारे पूर्व विधायक जननेता रोशनलाल अग्रवाल द्वारा सदैव स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना सहित रक्तदान करने की प्रेरणा देते थे। उनकी स्मरण करते हुए जन्म जयंती पर रक्तदान का कार्यक्रम करके सच्ची पुष्पांजलि अर्पित किया जा रहा है।

आपके द्वारा किये गये रक्तदान से किसी को जीवन दान मिलेगा। हम सब जानते है कि रक्त किसी कृत्रिम तरीकों से नही बनाया जा सकता है सिर्फ हमारे शरीर से ही रक्तदान करने से उपलब्ध होता है। रक्तदान करने से कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। किसी को नवजीवन देकर जो आत्मिक आनन्द मिलता है, उसका न तो कोई मूल्य आंका जा सकता है नही उसे शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी सुहागिन को विधवा होने से बचा सकता है। किसी वृद्ध माता-पिता को बेसहारा होने से बचा सकता है। किसी का खिलता यौवन असमय किसी काल कलवित होने से बच जायेगा। आप सब आने वाली नई पीढ़ी के लिए हमेशा उदाहरण एवं प्रेरणा के स्रोत बन सकते हो। अतएव आइए! हम सब मिलकर भारी संख्या में रक्तदान करें।

*रक्तदान करने के फायदे*

1.नियमित रक्तदान से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है ।
2.बल्डप्रेशर सामान्य रहता है ।
3.कैंसर जैसे घातक रोगो के होने का खतरा कम रहता है ।
4.हार्टअटेक की संभावना में 90 प्रतिशत की कमी होती है ।
5.नए बल्ड सेल्स बनने लगते हैं ।
6.मोटापे से बचाव ।
7.लिवर स्वस्थ्य रहता है ।
8.कोलेस्ट्रोंल का लेवल सन्तुलित रहता है ।
9.रिसर्च में पाया गया है कि बल्ड डोनेट करने से खुशी मिलती है और मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है ।
10.रक्तदान से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है ।

*कौन कर सकता है रक्तदान*

1.शारिरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष हो ।
2.वजन 45 किलोग्राम से ऊपर हो ।
3.हिमोग्लोबिन की मात्रा 12 डेसीलिटर या इससे अधिक हो ।
4.हर तीन माह के अंतराल मे पुरूष तथा हर चार माह के अंतराल मे महिला रक्तदान कर सकते/सकती है ।

RELATED ARTICLES

रायगढ़ की हवा ज़हर बनी, युवा कांग्रेस का प्रशासन पर सीधा वार “खून से पत्र” …. प्रदूषण पर शासन-प्रशासन मौन….. गांधी प्रतिमा पर अनोखा...

    रायगढ़। जिले में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण ने हालात भयावह बना दिए हैं। कारखानों से निकलता जहरीला धुआं, उड़ती राख और रासायनिक कणों ने शहर...

जयसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण व नाला निर्माण की मांग ….नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने मंत्री ओ.पी. चौधरी को सौंपा पत्र …बारिश में जलभराव, जर्जर...

    रायगढ़। गत 3 जनवरी को वार्ड नंबर 17 में 12 लाख के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों और पार्षद द्वारा वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत...

फर्जी केसीसी और करोड़ों के गबन के आरोप…. सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई की मांग…..शासन प्रशासन पर किसानों का किसान हितार्थ भरोसा...

  रायगढ़/सारंगढ़। सेवा सहकारी समिति मर्यादित में पदस्थ कुछ प्रबंधकों पर किसानों के नाम पर फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण स्वीकृत कर करोड़ों रुपये के...

रायगढ़ में औद्योगिक दुर्घटनाओं पर सख्ती….. तीन कारखानों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज….औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की जांच में उल्लंघन पाए जाने पर श्रम...

  रायगढ़। जिले में स्थापित कारखानों में घटित औद्योगिक दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments