Sunday, July 6, 2025
Homeआम मुद्देप्रभावितों से रायगढ़ मिलने आए दीपक बैज के बयान पर पूर्व विधायक...

प्रभावितों से रायगढ़ मिलने आए दीपक बैज के बयान पर पूर्व विधायक विजय अग्रवाल का पलटवार …..केलो मैय्या को संवारने अतिक्रमण से बचाने अवैध कब्जा हटाने का लिया गया निर्णय . …इतना ही नहीं आरोप पर पलटवार करते हुए कहा पूछता है रायगढ़ …..पढ़ें पूरी ख़बर…

 

 

*पूछता है रायगढ़ पांच सालो में दस बड़े विकास कार्य जो कांग्रेस ने स्वीकृत कर पूरे किए हो*

रायगढ़:- विकास हेतु मेरिन ड्राइव के निर्माण एवं नदी की ओर बढ़ रहे अतिक्रमण बेजा कब्जा को हटाए जाने पर प्रभावितों से मिलने आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर पटलवार करते हुए पूर्व भाजपा विधायक विजय अग्रवाल ने कांग्रेस को सोच को विकास विरोधी निरूपित किया। विकास हेतु मेरिन ड्राइव के नव निर्माण एवं केलो मैय्या को संवारने के साथ केलो नदी के किनारे बढ़ रहे अतिक्रमण को रोकने बेजा कब्जा धारियों को विधि सम्मत तरीके से नोटिस देकर विस्थापित करने का समय दिया गया था। बेजा कब्जा हटाए जाने से प्रभावित लोगों को पक्का आवास की समुचित व्यवस्था दी गई। तोड़फोड़ से कम लोग प्रभावित हो इस हेतु संवेदनशीलता का परिचय देते विधायक ने स्थानीय जनता की मांग पर मेरिन ड्राइव की चौड़ाई 30 मीटर से घटाकर 16 मीटर कर दी इस निर्णय से 295 प्रभावितपरिवार की संख्यां घट कर 100 रह गई इसके अलावा 50 आंशिक रूप से प्रभावित होंगे। संघर्ष से अपने जीवन की शुरुआत करने वाले विधायक ओपी गरीबों का दर्द बेहतर समझते है इसलिए विस्थापितों द्वारा आवास लेने हेतु चुकाये जाने वाली 75 हजार की राशि की व्यवस्था भी विधायक की पहल पर सीएसआर मद से करवाई गई है । 100 गरीबों को पक्का मकान देने के लिए उनके हिस्से के कुल 75 लाख की राशि सीएसआर मद से चुकाई जाएगी।इसके साथ साथ विस्थापितों को नए पक्के आवास में विस्थापित करने हेतु आवश्यक साधन संसाधनों की समुचित व्यवस्था की गई उनके भोजन का प्रबंध कर मानवता की आदर्श मिशाल पेश की गई।विजय अग्रवाल ने कहा भाजपा की सरकार रायगढ़ में पांच सालो से ठहरे हुए विकास को गति देने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। शहर में 35 सड़को के डामरीकरण से किसी बिल्डर को लाभ नहीं मिलेगा वरन सीधे तौर कर रायगढ़ की जनता इन सड़को से लाभान्वित हो रही है। वही शहर के अंदर निर्मित होने वाले ऑक्सीजोंन का लाभ भी रायगढ़ की जनता की मिलेगा।पूर्व विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष के उस बयान को हास्यास्पद बताया जिसमें उन्होंने बिल्डर को लाभ पहुंचाने की बात कही है। श्री अग्रवाल ने कहा बिल्डर प्रोजेक्ट में प्रवेश द्वार मुख्य मार्ग स्थित गौरव पथ से जुड़ा हुआ है पीछे से मेरिन ड्राइव का निर्माण कर बिल्डर को आखिर कैसे लाभ पहुंचाया जा सकता है। हो सकता है कांग्रेस सरकार के दौरान 152% योजना के तहत बेची गई सरकारी जमीन के जरिए इस तरह से बिल्डरों को लाभ पहुंचाया जाता रहा हो। कांग्रेस की पांच सालो की सत्ता के दौरान कांग्रेस ने दस बड़े विकास कार्य स्वीकृत कर उसे पूरे किए हो तो दीपक बैज जी को आम जनता के सामने रखना चाहिए। दीपक बैज जी आपको रायगढ़ में विकास की राजनीति के जरिए हो रहे बदलाव को भी अवश्य देखना चाहिए। नालंदा परिसर के साथ ऑक्सी जोन का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। केलो चक्रपथ से एसईसीएल मुख्यालय तक 44 करोड़ की लागत से मेरिन ड्राइव का निर्माण का टेंडर जारी हो चुका है । डूब क्षेत्र में रहने वाले काया घाट पुलिया की जगह 12 मीटर चौड़ा पुल हेतु 8.22 करोड़ स्वीकृत हुए जा चुके है।

RELATED ARTICLES

बोले तो अपने मन की बात ही बोले होसबोले …..जिन्हे ढंग की बात करने से कन्नी काटनी होती है …मन की बात से भटकाने...

  जिन्हें ढंग की बात करने से कन्नी काटनी होती है, वे मन की बात से भटकाने और बहलाने की पतली गली तलाशते हैं। इन...

खान खनन से प्रभावित आदिवासियों और गैर आदिवासी वनांचल निवासियों की आजीविका पर नहीं हो रही कोई बात ….राजनीतिक दल कर रहे सिर्फ अपने...

      रायगढ़। महाजेंको कोल ब्लॉक के लिए लगभग ढाई हजार हेक्टेयर भू भाग प्रभावित होगा। इसकी वजह से सबसे बड़ी चुनौती आदिवासी और गैर आदिवासी पारंपरिक...

मक्का मदीना से हज कर हाजियों की वापसी पर समाज के लोगों ने किया इस्तकबाल दी बधाई ….40 दिनों बाद अपनों को देख खिले...

        रायगढ़। हज के मुकद्दस सफर से हाजियों की बुधवार को घर वापसी हुई। हमसफर एक्सप्रेस से शहर पहुंचाने पर मुस्लिम समाज के द्वारा रेलवे स्टेशन...

सुरक्षा जवान के रूप में कैरियर वालों के लिए सुनहरा मौका ……..पंजीयन एवं भर्ती हेतु 10 जुलाई से ब्लॉक वार लगेंगे कैम्प…जाने आपके क्षेत्र...

          रायगढ़ 3 जुलाई। मजूदा दौर में बढ़ते औद्योगिकरण के साथ सुरक्षा जवान की मांग बढ़ने लगी है, इस क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले युवाओं के...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments