रायगढ़।
कोयला मंत्रालय ने कमर्शियल माइनिंग के लिए नए कोल ब्लॉक्स की नीलामी शुरू की है। रायगढ़ जिले की दो खदानों के लिए छह कंपनियों ने बोली लगाई है। धरमजयगढ़ की वेस्ट ऑफ बायसी खदान के लिए इंड सिनर्जी एकमात्र कंपनी है जिसने बोली लगाई है।
कोयला मंत्रालय ने 11वें लॉट में 20 नई खदानों को रखा है, जिनमें से चार छत्तीसगढ़ में हैं। इनमें रायगढ़ जिले की बनई और भालुमुड़ा खदानें शामिल हैं। इसके अलावा दसवें राउंड से बची हुई सात माइंस भी अलग से रखी गई हैं।
बनई और भालुमुंडा कोल ब्लॉक के लिए पीसीआईएल पावर एंड होल्डिंग्स लिमिटेड, भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड, दामोदर वैली कॉर्पोरेशन, जिंदल पावर लिमिटेड और रायगढ़ नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड ने बोली लगाई है।
कोरबा के विजय सेंट्रल कोल ब्लॉक के लिए जय अंबे रोडलाइंस ने भी बिडिंग की है। सारडा एनर्जी ने भी मप्र के सेंदुरी कोल ब्लॉक के लिए बिड डाली है।
रायगढ़ जिले में पहले से आवंटित करीब आधा दर्जन कोल ब्लॉक प्रक्रिया में हैं, लेकिन अभी तक इनसे उत्पादन प्रारंभ नहीं हो सका है। अब देखना होगा कि इस बार की नीलामी में कौन सी कंपनियां सफल होती हैं।
Recent Comments