Tuesday, January 6, 2026
Homeआम मुद्देरायगढ़ की हवा ज़हर बनी, युवा कांग्रेस का प्रशासन पर सीधा वार...

रायगढ़ की हवा ज़हर बनी, युवा कांग्रेस का प्रशासन पर सीधा वार “खून से पत्र” …. प्रदूषण पर शासन-प्रशासन मौन….. गांधी प्रतिमा पर अनोखा इंकलाबी प्रदर्शन…. राष्ट्रपति से लेकर न्यायपालिका तक भेजेंगे “रक्त से पत्र” ठोस कार्रवाई की मांग

 

 

रायगढ़। जिले में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण ने हालात भयावह बना दिए हैं। कारखानों से निकलता जहरीला धुआं, उड़ती राख और रासायनिक कणों ने शहर की हवा, पानी और मिट्टी को गंभीर रूप से दूषित कर दिया है। हालात ऐसे हैं कि आम नागरिकों के लिए खुली हवा में सांस लेना तक मुश्किल हो गया है, वहीं दमा, कैंसर, त्वचा व श्वसन संबंधी बीमारियों में लगातार इज़ाफा हो रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभागों और प्रशासन की चुप्पी पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इसी प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ युवा कांग्रेस, जिला रायगढ़ शहर द्वारा “पर्यावरण बचाव – प्रदूषण से रायगढ़ बचाव” अभियान के तहत 05 जनवरी, सोमवार को गांधी प्रतिमा के पास जोरदार जनजागरूकता कार्यक्रम व प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने तख्तियां लेकर प्रदूषण के खिलाफ नारेबाजी की और प्रशासन की निष्क्रियता को कठघरे में खड़ा किया।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब प्रतीकात्मक ज्ञापनों से काम नहीं चलेगा। इसी के तहत युवा कांग्रेस ने एक अनोखा और इंकलाबी कदम उठाते हुए अपने “खून से पत्र” लिखकर महामहिम राष्ट्रपति, माननीय मुख्य न्यायाधीश (सुप्रीम कोर्ट/एनजीटी) एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को भेजने का निर्णय लिया है, ताकि रायगढ़ को प्रदूषण से बचाने के लिए तत्काल और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि आज भी प्रशासन नहीं जागा, तो आने वाली पीढ़ियां इस लापरवाही की भारी कीमत चुकाएंगी। यह लड़ाई किसी राजनीतिक दल की नहीं, बल्कि पूरे रायगढ़ के अस्तित्व और नागरिकों के स्वास्थ्य की लड़ाई है। संगठन ने शहर के युवाओं, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों से एकजुट होकर इस आंदोलन को और तेज करने की अपील की है।

इस दौरान कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने युवा कांग्रेस की पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम का समर्थन करते हुए अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। जिसमें वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा कांग्रेस ब्लॉक् अध्यक्ष शुभम सिंह, भुवनेश्वर साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव द्वय राकेश पांडे,अनिमेष सिंह सहित आकाश मिश्रा भी पहुँचे।

युवा कांग्रेस के उक्त इंकलाबी कार्यक्रम को कांग्रेस के वरिष्ठजन एवं जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश भारद्वाज, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शाखा यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला,जयन्त बहिदार, महामंत्री विकाश ठेठवार,विकाश शर्मा,सतप्रकाश शर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता दीपक शर्मा,लल्लू सिंह, मुरारी भट्ट ,रितेश वैध,के पी साहू,अज्ञात मल्होत्रा,पद्मा चौहान, समेत सैकड़ो कांग्रेस जन पहुँचे उक्त कार्यक्रम को आमजन के भी भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ। युवा कांग्रेस नेता सुमित सिंह,रितेश तिवारी,राहुल अग्रवाल,हर्ष भट्ट,संदीप श्रीवास, शिव चौहान,सजन श्रीवास, ख़िरसागर, विधान,प्रकाश,सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

जयसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण व नाला निर्माण की मांग ….नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने मंत्री ओ.पी. चौधरी को सौंपा पत्र …बारिश में जलभराव, जर्जर...

    रायगढ़। गत 3 जनवरी को वार्ड नंबर 17 में 12 लाख के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों और पार्षद द्वारा वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत...

फर्जी केसीसी और करोड़ों के गबन के आरोप…. सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई की मांग…..शासन प्रशासन पर किसानों का किसान हितार्थ भरोसा...

  रायगढ़/सारंगढ़। सेवा सहकारी समिति मर्यादित में पदस्थ कुछ प्रबंधकों पर किसानों के नाम पर फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण स्वीकृत कर करोड़ों रुपये के...

रायगढ़ में औद्योगिक दुर्घटनाओं पर सख्ती….. तीन कारखानों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज….औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की जांच में उल्लंघन पाए जाने पर श्रम...

  रायगढ़। जिले में स्थापित कारखानों में घटित औद्योगिक दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।...

राशनकार्ड धारियों में उहापोह दिसंबर में नहीं मिला आबंटन जनवरी को लेकर सस्पेंस ….E-KYC पेंडिंग और नाम कटने से बढ़ी परेशानी…. उपभोक्ता–दुकानदार आमने-सामने…रायगढ़ ही...

  रायगढ़। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकानों में दुकानदार और उपभोक्ताओं में राशन वितरण को लेकर भारी असमंजस की स्थिति बन गई है। दिसंबर...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments