रायगढ़, 3 जनवरी।
जिले में दोपहिया वाहन दुर्घटनाओं में लगातार हो रही जानलेवा घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत रायगढ़ पुलिस ने जीवन रक्षक हेलमेट के उपयोग को लेकर जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य केवल नियम पालन नहीं, बल्कि हर बाइक सवार को सुरक्षित घर लौटाने की सोच को मजबूत करना है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में तथा सीएसपी मयंक मिश्रा एवं यातायात डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के नेतृत्व में हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई। रैली यातायात थाना से प्रारंभ होकर ढिमरापुर, सत्तीगुड़ी चौक, घड़ी चौक, सुभाष चौक, कलेक्ट्रेट, चक्रधरनगर चौक और छातामुड़ा चौक होते हुए पुनः यातायात थाना में संपन्न हुई।
मुख्य चौक-चौराहों से गुजरती रैली ने नागरिकों का ध्यान आकर्षित करते हुए हेलमेट, नियंत्रित गति और नशामुक्त ड्राइविंग का संदेश दिया।
हेलमेट के साथ वाहन—डीलरों को भी जिम्मेदारी
इस अभियान में जिले के सभी दोपहिया वाहन शोरूम डीलर्स की भी सहभागिता रही। पुलिस द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक नए वाहन क्रेता को वाहन के साथ हेलमेट लेने के लिए अनिवार्य रूप से प्रेरित करें। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटनाओं में सिर पर चोट से होने वाली मौतों को हेलमेट पहनकर काफी हद तक रोका जा सकता है।
पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की कि ट्रैफिक नियमों का पालन केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपने और परिवार के सुरक्षित भविष्य के लिए करें।

Recent Comments