रायगढ़।
रायगढ़ जिले की होनहार बालिका कुमारी गुलाल राठौर, जो कि विद्विलाल राठौर कालोनी, द्रोणगपाड़ा की निवासी हैं, ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अयोध्या में आयोजित कृष्णप्रिया इंटरनेशनल फेस्टिवल एवं प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मात्र नन्ही उम्र में गुलाल ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

गुलाल की इस उपलब्धि से उनके पिता मधुर राठौर एवं माता बिन्नी राठौर सहित पूरे परिवार और क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। प्रतियोगिता के दौरान गुलाल ने अपनी कला की प्रभावशाली प्रस्तुति देकर निर्णायकों और दर्शकों को प्रभावित किया।
इसके पूर्व भी गुलाल राठौर द्वारा काशी में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति दी जा चुकी है। वहीं 28 दिसंबर 2025 को काशी में आयोजित एक भारत इंडिया नेशनल डांस एवं म्यूजिक कॉम्पटीशन में भी गुलाल ने सहभागिता कर सम्मान अर्जित किया, जिससे पूरे रायगढ़ जिले का नाम रोशन हुआ।
कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना गुलाल की कड़ी मेहनत, अनुशासन और प्रतिभा का परिणाम है। क्षेत्रवासियों ने गुलाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे आगे भी इसी तरह सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी हैं।

Recent Comments