रायगढ़। जिले के धागरडीपा क्षेत्र की निवासी कुमारी वैभवी शर्मा ने अपनी प्रतिभा से जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। वैभवी ने 26 दिसंबर 2025 को अयोध्या में आयोजित कृष्ण प्रिया इंटरनेशनल फेस्टिवल एवं कंपटीशन में भाग लेकर उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुति के दम पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पिता विवेक कुमार शर्मा एवं माता वंदना शर्मा सहित पूरे परिवार में हर्ष और गर्व का माहौल है।
इसी कड़ी में वैभवी शर्मा ने 28 दिसंबर 2025 को वाराणसी में आयोजित काशी विश्वनाथ नृत्य उत्सव में भी अपनी कला का लोहा मनवाया। नेशनल डांस एवं संगीत कंपटीशन एंड फेस्टिवल के अंतर्गत आयोजित इस प्रतिष्ठित आयोजन में भाग लेकर वैभवी ने सम्मान प्राप्त किया, जो रायगढ़ के लिए अत्यंत गौरव की बात है।

उल्लेखनीय है कि वैभवी शर्मा नृत्य नाद अकादमी की छात्रा हैं और अपनी इस सफलता का श्रेय वह अपनी गुरु पायल मानिकपुरी एवं शरद वैष्णव को देती हैं, जिनके मार्गदर्शन और प्रशिक्षण से उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ। वैभवी की इस उपलब्धि पर जिलेभर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है।


Recent Comments