Tuesday, January 13, 2026
Homeरायगढ़ न्‍यूजअब यहां के किसानों ने भी खाद की किल्लत को लेकर खोला...

अब यहां के किसानों ने भी खाद की किल्लत को लेकर खोला मोर्चा ….. कहा प्रशासन किसानों को अविलंब खाद उपलब्ध कराए …अन्यथा सोमवार से चक्का जाम आंदोलन को हो जाए तैयार …जिसकी जिम्मेदारी ..पढ़ें पूरी खबर

 

रायगढ़।

पुसौर ब्लॉक के किसानों ने खाद की किल्लत को लेकर ज्ञापन सौंप कर खाद यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की गई है। धान बुवाई के बाद खाद की अब महती आवश्यकता आन पड़ी है। लगातार किसानों की मांग के बाद भी खाद की आपूर्ति नहीं हो ला रही है जबकि खुले बाजार में वही खाद महंगे दामों पर मिल रहे हैं। जिले भर में किसान खाद के लिए परेशान हो रहे है अब पुसौर क्षेत्र के किसानों ने भी खाद की किल्लत को लेकर मोर्चा खोल दिया है।

खाद की लगातार कमी को लेकर किसानों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। खाद की कमी को लेकर किसानों में लगातार आक्रोश पनपता जा रहा है। खाद की कमी की वजह से किसान लगातार परेशान हो रहे हैं। सोसायटी में खाद नहीं होने के कारण किसानों के समक्ष एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। किसान नेता लल्लू सिंह ने कहा कि लगातार किसानों की मांग के बाद भी सोसायटियों में खाद की उपलब्धता कराने में सरकार कहीं कहीं विफल नजर आ रही है। जबकि वही खाद खुले बाजार में मंहगे दामों पर खुले आम धड़ल्ले से बिक रही है। महंगे दामों पर किसानों को खाद खरीदने पर इस मंहगाई के दौर में और कमर टूट जा रही है। किसान नेता लल्लू सिंह के साथ बड़ी संख्या में पुसौर क्षेत्र के किसान तहसील कार्यालय पुसौर पहुंच कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया और जल्द से जल्द किसानों को खाद उपलब्ध करवाने की मांग की गई। लल्लू सिंह ने बताया की छोटे धान के लिए मौजूदा समय में खाद की बहुत जरूरत है और इसके लिए समय निकलता जा रहा है। इधर सहकारी समितियों में खाद की अब तक अनुपलब्धता बनी हुई है जबकि खुले बाजार में गोदाम में महंगे ऊंचे दामों पर खाद की बिक्री कर कालाबाजारी की जा रही है।
लल्लू सिंह ने बताया की किसानों के द्वारा प्रशासन से मांग किया है की जल्द जल्द किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से खाद उपलब्ध कराया जाए अन्यथा किसान सोमवार से चक्का जाम आंदोलन करने को बाध्य होंगे और उसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी।

RELATED ARTICLES

रायगढ़ की हवा ज़हर बनी, युवा कांग्रेस का प्रशासन पर सीधा वार “खून से पत्र” …. प्रदूषण पर शासन-प्रशासन मौन….. गांधी प्रतिमा पर अनोखा...

    रायगढ़। जिले में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण ने हालात भयावह बना दिए हैं। कारखानों से निकलता जहरीला धुआं, उड़ती राख और रासायनिक कणों ने शहर...

जयसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण व नाला निर्माण की मांग ….नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने मंत्री ओ.पी. चौधरी को सौंपा पत्र …बारिश में जलभराव, जर्जर...

    रायगढ़। गत 3 जनवरी को वार्ड नंबर 17 में 12 लाख के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों और पार्षद द्वारा वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत...

फर्जी केसीसी और करोड़ों के गबन के आरोप…. सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई की मांग…..शासन प्रशासन पर किसानों का किसान हितार्थ भरोसा...

  रायगढ़/सारंगढ़। सेवा सहकारी समिति मर्यादित में पदस्थ कुछ प्रबंधकों पर किसानों के नाम पर फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण स्वीकृत कर करोड़ों रुपये के...

रायगढ़ में औद्योगिक दुर्घटनाओं पर सख्ती….. तीन कारखानों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज….औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की जांच में उल्लंघन पाए जाने पर श्रम...

  रायगढ़। जिले में स्थापित कारखानों में घटित औद्योगिक दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments