रायगढ़।
पुसौर ब्लॉक के किसानों ने खाद की किल्लत को लेकर ज्ञापन सौंप कर खाद यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की गई है। धान बुवाई के बाद खाद की अब महती आवश्यकता आन पड़ी है। लगातार किसानों की मांग के बाद भी खाद की आपूर्ति नहीं हो ला रही है जबकि खुले बाजार में वही खाद महंगे दामों पर मिल रहे हैं। जिले भर में किसान खाद के लिए परेशान हो रहे है अब पुसौर क्षेत्र के किसानों ने भी खाद की किल्लत को लेकर मोर्चा खोल दिया है।
खाद की लगातार कमी को लेकर किसानों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। खाद की कमी को लेकर किसानों में लगातार आक्रोश पनपता जा रहा है। खाद की कमी की वजह से किसान लगातार परेशान हो रहे हैं। सोसायटी में खाद नहीं होने के कारण किसानों के समक्ष एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। किसान नेता लल्लू सिंह ने कहा कि लगातार किसानों की मांग के बाद भी सोसायटियों में खाद की उपलब्धता कराने में सरकार कहीं कहीं विफल नजर आ रही है। जबकि वही खाद खुले बाजार में मंहगे दामों पर खुले आम धड़ल्ले से बिक रही है। महंगे दामों पर किसानों को खाद खरीदने पर इस मंहगाई के दौर में और कमर टूट जा रही है। किसान नेता लल्लू सिंह के साथ बड़ी संख्या में पुसौर क्षेत्र के किसान तहसील कार्यालय पुसौर पहुंच कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया और जल्द से जल्द किसानों को खाद उपलब्ध करवाने की मांग की गई। लल्लू सिंह ने बताया की छोटे धान के लिए मौजूदा समय में खाद की बहुत जरूरत है और इसके लिए समय निकलता जा रहा है। इधर सहकारी समितियों में खाद की अब तक अनुपलब्धता बनी हुई है जबकि खुले बाजार में गोदाम में महंगे ऊंचे दामों पर खाद की बिक्री कर कालाबाजारी की जा रही है।
लल्लू सिंह ने बताया की किसानों के द्वारा प्रशासन से मांग किया है की जल्द जल्द किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से खाद उपलब्ध कराया जाए अन्यथा किसान सोमवार से चक्का जाम आंदोलन करने को बाध्य होंगे और उसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी।

Recent Comments