Tuesday, January 13, 2026
Homeआम मुद्देअखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक "ओजस्विता" का सफल आयोजन...

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक “ओजस्विता” का सफल आयोजन ……काव्य पाठ कहां खो गई सावित्री का प्रस्तुतिकरण …बच्चों की गणेश वंदना को सभी ने सराहा …इन सबने कार्यों की किया प्रशंसा

 

 

बसना।

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वितीय प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक “ओजस्विता” का आयोजन बीते दिवस अग्रसेन भवन बसना में भव्यता एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ ।

प्रदेश अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई इस बैठक का आतिथ्य बसना शाखा द्वारा किया गया । जिसकी अध्यक्ष माला अग्रवाल एवं सचिव मीना अग्रवाल हैं। प्रदेश अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल जी के आगमन पर द्वार पर भव्य स्वागत किया गया बैठक की शुरुआत हमारे परंपरा के अनुरूप गणेश वंदना शंख ध्वनि ओम उच्चारण दीप प्रज्वलन एवं सम्मेलन प्रार्थना के माध्यम से किया गया जिससे कार्यक्रम को ओजस्विता मिली।

गणेश वंदना में दो छोटे बच्चे गणेश जी और मूषक की वेशभूषा में मंच पर विराजित थे जिन्होंने सबका मन मोह लिया। प्रांतीय अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल के साथ राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख रेखा महमिया, राष्ट्रीय पर्यावरण सह प्रमुख उषा अग्रवाल प्रांतीय सचिव सरोज अग्रवाल शाखा अध्यक्ष माला अग्रवाल शाखा सचिव मीना अग्रवाल मंचासीन हुए बसना शाखा सदस्यों के द्वारा बहुत ही सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।

तत्पश्चात मंचासीन पदाधिकारी को दुपट्टा एवं तुलसी पौधा देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन बसना शाखा की महिला सशक्तिकरण प्रमुख डॉ भारती अग्रवाल के द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से किया गया।

प्रांतीय अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में शाखाओं को अपनी शाखा को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया विभिन्न प्रकल्पों में किस तरह से सेवा कार्यों को किया जा सकता है। योजना बद्ध तरीके से इसकी जानकारी दी । अंक तालिका का सूक्ष्म विश्लेषण किया रजिस्टर फाइल को किस तरह से मेंटेन किया जाए इस पर विस्तार से जानकारी दी।  शाखाएं बहुत सुंदर कार्य कर रही है इस बात पर उनकी प्रशंसा की प्रांतीय टीम भी बहुत सुंदर कार्य कर रही है।  उनको भी धन्यवाद दिया शाखों को राष्ट्रीय निर्देशों के अनुसार अपने स्थाई कार्यों में साइन बोर्ड लगाने किसी एक कार्य में दक्षता हासिल करने और सृजन शाखा नवीन शाखा गठन पर सक्रिय भागीदारी की अपील की।

 

राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पत्रिका के लिए विज्ञापन देकर सहयोग के लिए कहा प्रदेश सचिव सरोज अग्रवाल द्वारा संक्षिप्त प्रदेश रिपोर्ट दी गई प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजया केड़िया द्वारा कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट पढ़ी गई उसके बाद वरिष्ठ पदाधिकारी रेखाजी और उषाजी का उद्बोधन हुआ जिसमें उन्होंने अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष को मार्गदर्शन दिया और शाखाओं के विस्तार के लिए आव्हान किया।

बैठक में 15 शाखाओं से 95 सदस्य उपस्थित थे। मंच पर प्रत्येक शाखा के अध्यक्ष सचिव के साथ सदस्यों का स्वागत किया और शाखाओं ने संक्षिप्त रिपोर्ट पढ़ी तत्पश्चात मध्याह्न भोजन का अवकाश लिया गया दूसरे सत्र में बसना शाखा द्वारा नेत्रदान पर जागरूकता हेतु एक लघु नाटिका का बच्चों के द्वारा मंचन किया गया सभी प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख समिति प्रमुख ने अपनी साल भर की संक्षिप्त रिपोर्ट पढ़ी और शाखाओं का मार्गदर्शन किया।

प्रदेश के द्वारा काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था *कहां खो गई सावित्री* इस विषय पर 16 बहनों के द्वारा काव्य पाठ किया गया कवि सम्मेलन का संचालन साहित्य प्रमुख अनामिका अग्रवाल द्वारा किया गया ..इसमें शक्ति शाखा से सुमन अग्रवाल प्रथम बसना शाखा से श्वेता अग्रवाल द्वितीय और बरमकेला शाखा से रेखा अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया एक लकी ड्रा भी रखा गया था जिसमें सभी शाखाओं के सदस्यों के नाम की चिट डाली गई भाग्यशाली प्रथम विजेता सरायपाली शाखा की बीना अग्रवाल रही और द्वितीय सक्ति शाखा की प्रीति गुप्ता रही।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बसना शाखा की संस्थापक डाॅ रीता अग्रवाल और सभी बहनों ने सक्रिय रुप से सहयोग किया कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में प्रांतीय सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

RELATED ARTICLES

रायगढ़ की हवा ज़हर बनी, युवा कांग्रेस का प्रशासन पर सीधा वार “खून से पत्र” …. प्रदूषण पर शासन-प्रशासन मौन….. गांधी प्रतिमा पर अनोखा...

    रायगढ़। जिले में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण ने हालात भयावह बना दिए हैं। कारखानों से निकलता जहरीला धुआं, उड़ती राख और रासायनिक कणों ने शहर...

जयसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण व नाला निर्माण की मांग ….नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने मंत्री ओ.पी. चौधरी को सौंपा पत्र …बारिश में जलभराव, जर्जर...

    रायगढ़। गत 3 जनवरी को वार्ड नंबर 17 में 12 लाख के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों और पार्षद द्वारा वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत...

फर्जी केसीसी और करोड़ों के गबन के आरोप…. सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई की मांग…..शासन प्रशासन पर किसानों का किसान हितार्थ भरोसा...

  रायगढ़/सारंगढ़। सेवा सहकारी समिति मर्यादित में पदस्थ कुछ प्रबंधकों पर किसानों के नाम पर फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण स्वीकृत कर करोड़ों रुपये के...

रायगढ़ में औद्योगिक दुर्घटनाओं पर सख्ती….. तीन कारखानों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज….औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की जांच में उल्लंघन पाए जाने पर श्रम...

  रायगढ़। जिले में स्थापित कारखानों में घटित औद्योगिक दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।...
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments