रायगढ़।
भारतीय स्टेट बैंक स्थापना के अवसर पर एसबीआई पेंशनर्स संघ रायगढ़ इकाई ने क्षेत्रीय प्रबंधक आरबीओ रायगढ़ धर्मेंद्र रावत के मुख्य आथित्य में रायगढ़ वन में वृक्षारोपण किया इस अवसर पर अवसर पर विभिन्न प्रजाति के 50 पौधे लगाए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में आरबीओ रायगढ़ से मुख्य प्रबंधक विकास शर्मा, प्रबंधक मानव संसाधन श्री पीयूष कुमार एवं अन्य अधिकारी भी शामिल हुए ।
पेंशनर संघ रायगढ़ से रतन लाल केडिया, आर एल चंद्रिकपुरे,दिनेश श्रीवास्तव, देवतोष विश्वास, अभिज्ञान गंगोपाध्य,दिनेश बोहिदार,अरविंद शाह, ईश्वर लाल परमार, पुरुषोत्तम पाणिग्रही जी,बसंत टाइट्स, राजकुमार शर्मा, किस्मत सिंह बेदी एवं प्रमोद सराफ शामिल हुए।
संघ ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी आदरणीय पटेल मैडम, राधिका खूंटे जी, भारद्वाज जी सहित अन्य सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया है । कार्यक्रम के पश्चात सभी स्टाफ पेंशनर्स का सम्मान क्षेत्रीय कार्यालय रायगढ़ में किया गया । इस अवसर पर डॉक्टर्स डे के संदर्भ में पेंशनर संघ ने अपने अधिकृत चिकित्सक डॉक्टर शलभ अग्रवाल सर का सम्मान किया ।
Recent Comments