अंबीकापुर।
भूमि बंधु संस्थान की सचिव और कार्यक्रम समन्वयक राजबली मरकाम और सविता रथ के द्वारा पूलिस अधीक्षक योगेश पटेल से सौजन्य मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के सामाजिक दायित्वों जिम्मेदारी और चुनौतियों पर अपनी बात रखी गई। विशेष तौर पर शाला त्यागी बच्चो को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिसमें सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपूर,कोरबा, महासमुंद, रामगढ़ जिलों में शाला त्यागी बच्चों, हामागुडी के उद्देश्यों प्रयासों, बच्चों के लिए लिए गए निर्णय और अब तक के प्रयास आगामी वन अधिकार कानून, सामुदायिक वन प्रबंधन, खाद्य सुरक्षा ,पर्यावरण और जनस्वास्थ्य की दिशा में होने वाले प्रयासों को साँझा किया गया है ।
जिसमें बच्चों के वर्तमान शैक्षिक स्तर, उनके प्रति होने वाली हिंसा, नशा के गिरफ्त में आ जाने की बात कही गई है जिसपर श्री पटेल जी के द्वारा यथासम्भव सहयोग करने करने का आश्वासन दिया गया है।
Recent Comments