रायगढ़:-
रायगढ़ की जीवनदायनी केलो नदी के लिए पूर्व विधायक रामकुमार अग्रवाल एवम उनके साथियों द्वारा लंबा संघर्ष रहा है। उनके बाद केलो के लिए किसी ने सच्ची लड़ाई लड़ी न संघर्ष किया दिखावटी खाना पूर्ति को छोड़कर। परंतु अब रायगढ़ का सच्चा सपूत तो ओपी चौधरी निकला जिन्होंने केलो नदी का साफ सफाई का कार्यादेश से काम चालू हो गया और नदी में सफाई कार्य जारी है।
उनके कथन सही साबित होगा अब लगने लगा न क्योंकि उन्होंने कहा था केलो के लिए मैन बहुत कुछ सोचा है वो सब कर के रहूंगा। मंत्री ओपी चौधरी मल्टी डवलपमेंट करने वाले है। इस लिए रायगढ़ में इन दिनों एक दो नही अनेक विकास कार्य को अमलीजामा पहना चुके कार्य प्रगति पर है ।
रायगढ़ में ऐसे ही विधायक की जरूरत करीब 20 वर्षो से थी ईश्वर के आशीर्वाद से अब जाकर रायगढ़ वशियों को बड़े दिल और विचारवान विधायक को मौका दिया। रायगढ़ के वर्तमान विधायक ओपी को विरोधी कुछ भी कहे रायगढ़ का कायाकल्प हो कर रहेगा बस विघ्नसंतोसी अपने चाल में सफल न हो पाए।
मनोज शर्मा रायगढ़
Recent Comments